PM Modi In Mithila: 'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान'; पीएम मोदी ने बताया मतलब
Advertisement
trendingNow12512991

PM Modi In Mithila: 'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान'; पीएम मोदी ने बताया मतलब

PM Narendra Modi Darbhanga Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मिथिला में प्रचलित एक कहावत 'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान' की चर्चा करते हुए सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं. दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने छठ महापर्व और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को भी याद किया.

PM Modi In Mithila: 'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान'; पीएम मोदी ने बताया मतलब

PM Narendra Modi Darbhanga AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करते हुए कहा कि बिहार के बारे में अब लोगों की सोच भी बदली है और अप्रोच भी बदला है. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जिन योजनाओं की केवल चर्चा होती थी अब वह वास्तविकता में जमीन पर उतर रही है. पीएम मोदी ने इस दौरान मिथिलांचल से मिथिला की पहचान का नया मतलब भी बताया.

'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान' का अर्थ

पीएम मोदी ने मिथिला में प्रचलित एक कहावत 'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान' की चर्चा की. उन्होंने इसका मतलब बताते हुए कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि मिथिला के मछली पालकों और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मदद दी जा रही है. एक जिला एक उत्पाद योजना से यहां के मखाना समेत अन्य उत्पादों को देश भर के बाजारों में बेचा जा रहा है. मखाना को जीआई टैग भी मिला है. मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालकों की हर कदम पर मदद की जा रही है.

पीएम मोदी ने छठ महापर्व और शारदा सिन्हा को याद किया

प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बिहार को 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास योजनाओं का उपहार दिया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में दिवंगत हुईं स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा ने लोकगीत को नया आयाम दिया. उन्होंने अपने गीतों से छठ जैसे महापर्व को देश और दुनिया तक पहुंचाया.

पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री नीतीश के सुशासन मॉडल की चर्चा

पीएम मोदी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो सुशासन का मॉडल दिया वह अद्भुत है. बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार में छोटे किसानों और छोटे उद्योगों को महत्व देकर विकास की धारा बही है. एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे से लगातार विकास हो रहा है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले के जमाने में सरकार सिर्फ वादे और दावे करती थी. बिहार में नीतीश कुमार के शासन से पहले क्या था. नीतीश कुमार के शासन में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. 

घर का कोई शख्स बीमार पड़ता है तो पूरे परिवार पर संकट

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्गीय की है. बीमारी भी इसी वर्ग को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. इसलिए इस वर्ग की कमाई की सबसे ज्यादा खर्च बीमारी पर होता है. हम लोग भी इसी वर्ग से निकले हैं. इसलिए जानते हैं कि अगर घर का कोई शख्स बीमार पड़ता है तो कैसे पूरे परिवार पर संकट आ जाता है.

पीएम मोदी ने लोगों के स्वस्थ रहने की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट चलाया जा रहा है. बीमारियों की आम वजह गंदगी, दूषित खानपान और खराब जीवनशैली होती है. इसलिए स्वच्छ भारत अभियान, हर घर शौचालय और नल से जल जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Video: मंच पर बैठे थे पीएम मोदी, भाषण देकर लौटे तो दोनों हाथों से पैर छूने लगे नीतीश बाबू

अपनी मातृभाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई शुरू

पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि अब युवा अपनी मातृभाषा में पढ़ाई कर इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विकास और विरासत के मंत्र पर चल रही है. नालंदा विश्वविद्यालय फिर से अपना गौरव पाने की तरफ बढ़ रहा है. अलग-अलग भाषाएं हमारी अनमोल विरासत है. इन्हें बोलना और बचाना भी जरूरी है. हाल ही में हमने पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है.

ये भी पढ़ें - Wolf Attack: भेड़िए ने चबा लिया हाथ का अंगूठा, भिड़ गईं भुजलो बाई; चकित करने वाली है साहस की स्‍टोरी

Trending news