Modi Varanasi Visit: कितना कमाते हो... बता दो मोदी इनकम टैक्स नहीं भेजेगा भाई, काशी में पीएम को सुनकर हंस पड़ा हर कोई
Advertisement
trendingNow12015793

Modi Varanasi Visit: कितना कमाते हो... बता दो मोदी इनकम टैक्स नहीं भेजेगा भाई, काशी में पीएम को सुनकर हंस पड़ा हर कोई

Income Tax Raid: जब से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से नोट भर-भरकर बैग निकले हैं देशभर में इनकम टैक्स के छापों की काफी चर्चा है. कल काशी में पीएम मोदी ने एक लाभार्थी से भी मजाकिया अंदाज में इसकी चर्चा छेड़ दी. पीएम उसकी दुकान के बारे में पूछते हुए कमाई पूछ बैठे. देखिए वीडियो.

Modi Varanasi Visit: कितना कमाते हो... बता दो मोदी इनकम टैक्स नहीं भेजेगा भाई, काशी में पीएम को सुनकर हंस पड़ा हर कोई

आजकल इनकम टैक्स के छापों की काफी चर्चा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल काशी में योजनाओं के लाभार्थियों से मिल रहे थे तो उन्होंने भी IT यानी इनकम टैक्स को लेकर ऐसा कुछ कहा कि सभी हंस पड़े. दरअसल, पीएम ने कोने में बैठे एक शख्स से पूछ लिया- आप क्या करते हो? पढ़ाई कितनी की? लाभार्थी ने कहा कि एम. कॉम. कंप्लीट किया है अब सिविल सर्विसेज की तैयार कर रहा हूं. पीएम ने आगे पूछ लिया कि यहां क्या-क्या योजना का लाभ मिला आपको? उस शख्स ने जवाब दिया, 'यहां पर सर पेंशन भी मिली है, बाकी दुकान संचालन के लिए अभी आवेदन भी किए हैं. बाकी जो भी जरूरतें पड़ती हैं...'

पीएम ने झट से पूछ लिया- क्या दुकान चलाओगे? लाभार्थी ने कहा कि सर सीएससी चलाते हैं अपना, उसी में स्टेशनरी डाल रहे हैं. पीएम ने अगला सवाल किया- कितने लोग आते हैं CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर? लाभार्थी ने कहा कि सर, काउंट तो नहीं करते हैं लेकिन दिनभर में 10-12 लोग आ जाते हैं आराम से जिससे हमारा जीविकोपार्जन हो जाता है.

पीएम ने आगे सवाल किया कि महीनेभर में कितनी कमाई कर लेते हो? लाभार्थी चेहरे पर मुस्कुराहट लिए बोला- सर काउंट तो नहीं किए. पीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि अच्छा मत बताइए, कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा भाई. ऐसे करते हैं क्या? नहीं, आपको लगता होगा कि इनकम टैक्स भेजेगा मोदी. यह सुनकर सभी हंस पड़े. पीएम ने हंसते हुए कहा कि इनकम टैक्स भरना पड़े, इतना कमाते होगे... पीएम ने आगे कहा कि आपके चेहरे की खुशी बता रही है भाई. लाभार्थी ने कहा कि नहीं सर, ये आपसे मिलने की खुशी है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. 

Trending news