Narendra Modi Birthday: आज 17 सितंबर को पीएम मोदी का बर्थडे (PM Modi Birthday) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 72 साल के हो गए हैं. 17 सितंबर 1950 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे पीएम हैं जिनका जन्म आजाद भारत में हुआ. नरेंद्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. पीएम मोदी खुद इस बात को बता चुके हैं कि वो बचपन में चाय बेचते थे. एक गरीब परिवार में पैदा होने के बावजूद वो संघर्षरत रहे और भारत के प्रधानमंत्री बने. आइए पीएम मोदी की बचपन की कुछ तस्वीरें देखते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था. उनकी माता का नाम हीराबेन है. वहीं, पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था. पीएम मोदी ने खुद ये जानकारी दी थी कि वो बचपन में स्टेशन पर चाय बेच चुके हैं. भारत-पाकिस्तान के 1965 के युद्ध में उन्होंने स्टेशन से गुजरने वाले सैनिकों को चाय पिलाई थी.
जानकारी के मुताबिक, वडनगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पीएम मोदी पढ़ने जाते थे. पीएम मोदी ने बचपन में एक बार तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़ लिया था और उसे अपने घर ले आए थे. हालांकि, मां के समझाने के बाद उन्होंने घड़ियाल के बच्चे को तालाब में वापस छोड़ दिया था.
पीएम मोदी स्कूलिंग के दौरान एनसीसी का हिस्सा भी रहे थे. इसके अलावा वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के भी सदस्य बने. पीएम मोदी मेहनती और निष्ठावान थे. बाद में उनको आरएसएस की बड़ी जिम्मेदारियां भी मिलीं. इस प्रकार से धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में उनका कद बढ़ता गया.
गौरतलब है कि पीएम मोदी को दाढ़ी रखने का शौक शुरुआत से ही है. उनकी पहले की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो दाढ़ी रखे हुए हैं. बताया जाता है कि जब 1975 में इमरजेंसी लगी थी और विपक्षी नेताओं को पकड़-पकड़कर जेल में डाला जा रहा था, तब उन्होंने एक सिख का वेश बनाकर पुलिस का चकमा दिया था.
जान लें कि पीएम मोदी को घूमने-फिरने का शौक बचपन से ही है. 90 के दशक में वो पहली बार अमेरिका गए थे. तब पीएम मोदी ने अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर तस्वीर भी खिंचवाई थी. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले ही भारत के अलग-अलग राज्यों में घूम चुके थे. बाकी बीजेपी की जिम्मेदारी निभाते हुए भी वो कई राज्यों में रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़