Advertisement
trendingPhotos722115
photoDetails1hindi

PHOTOS: भूमिपूजन वाले दिन रामलला को पहनाए जाएंगे ये वस्त्र, देखिए पहली झलक

देखिए कैसे होंगे रामलला के वस्त्र...

भूमिपूजन वाले दिन इन वस्त्रों को पहनेंगे रामलला

1/7
भूमिपूजन वाले दिन इन वस्त्रों को पहनेंगे रामलला

रामलला को पहनाए जाने वाले इन वस्त्रों को सिलने के काम भी उसी टेलर को दिया गया है जो चार पीढ़ियों से रामलला के लिए कपड़े बना रही हैं. अयोध्या के भागवत टेलर के लिए इस खास अवसर के लिए वस्त्र बनाने से बड़ी बात कोई हो ही नहीं सकती है.

लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान के कपड़े भी तैयार

2/7
लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान के कपड़े भी तैयार

भगवान राम के अलावा लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और राम भक्त हनुमान के लिए भी ख़ास कपड़े बनाए गए हैं.

मंदिर पर लहराएगी 'जयश्रीराम' की पताका

3/7
मंदिर पर लहराएगी 'जयश्रीराम' की पताका

भूमिपूजन के दिन आधारशिला रखे जाने के साथ ही 'जयश्रीराम' की पताका भी फहाराई जाएगी.

मखमल के कपड़े से बनाए गए हैं वस्त्र

4/7
मखमल के कपड़े से बनाए गए हैं वस्त्र

श्रीरामलला को पहनाए जाने वाले ये वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हुए हैं और इस पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं. 

हरे रंग का बिछौना भी हो रहा तैयार

5/7
हरे रंग का बिछौना भी हो रहा तैयार

वस्त्रों के अलावा श्रीराम के आसन के लिए भी हरे रंग का बिछौना भी तैयार किया जा रहा है. भगवत टेलर रामलला के कपड़े तैयार कर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को सौंपेंगे.

हरे रंग के वस्त्रों में नजर आएंगे रामलला

6/7
हरे रंग के वस्त्रों में नजर आएंगे रामलला

भूमि पूजन का दिन बुधवार यानी 5 अगस्त को है. इस दिन के हिसाब से श्रीराम जिन वस्त्रों को धारण करेंगे वो हरे रंग के होंगे.

दिव्य अवसर, भव्य तैयारी

7/7
दिव्य अवसर, भव्य तैयारी

ट्रेन्डिंग फोटोज़