खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई.. फेक न्यूज फैलाई तो एक्शन होगा, बिहार पुलिस ने किसको दे दी चेतावनी?
Advertisement
trendingNow12548102

खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई.. फेक न्यूज फैलाई तो एक्शन होगा, बिहार पुलिस ने किसको दे दी चेतावनी?

Khan Sir: शुक्रवार को ऐसी खबरें आईं कि खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया. अब पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है और स्पष्ट किया कि खान सर खुद थाने पहुंचे थे. 

खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई.. फेक न्यूज फैलाई तो एक्शन होगा, बिहार पुलिस ने किसको दे दी चेतावनी?

Bihar Police News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों को लोकप्रिय शिक्षक खान सर का समर्थन प्राप्त हुआ है. शुक्रवार को ऐसी खबरें आईं कि खान सर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया. अब पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है और स्पष्ट किया कि खान सर खुद थाने पहुंचे थे. इतना ही नहीं बिहार पुलिस ने एक चेतावनी भी दे डाली है.

थाने में छात्रों को समझाने पहुंचे खान सर
असल में डीएसपी अनु कुमारी ने स्पष्ट किया कि कोचिंग संचालक खान सर स्वयं गर्दनीबाग थाने पहुंचे थे. उन्होंने वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचा दिया जाए. पुलिस ने उन्हें अटल पथ के पास उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया.

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट
शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर 'खान ग्लोबल स्टडीज' नाम के एक हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसमें खान सर की गिरफ्तारी का दावा किया गया. डीएसपी ने इसे भ्रामक और तथ्यहीन बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की भड़काऊ पोस्ट का मकसद छात्रों को उकसाना और स्थिति को खराब करना है.

पटना पुलिस ने दी सफाई
पटना पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान छात्रों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियां पूरी तरह से असत्य हैं.

भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ, तथ्यहीन और हिंसा भड़काने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे पोस्ट के लिए जिम्मेदार हैंडलर्स पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें. एजेंसी इनपुट

Trending news