Pappu Yadav: पप्पू यादव को धमकी देने वाला उनका ही करीबी और पुराना कैडर, पूर्णिया एसपी के सनसनीखेज खुलासे के बाद सियासत
Advertisement
trendingNow12542568

Pappu Yadav: पप्पू यादव को धमकी देने वाला उनका ही करीबी और पुराना कैडर, पूर्णिया एसपी के सनसनीखेज खुलासे के बाद सियासत

Purnea MP Pappu Yadav Threat News: पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार शख्स पहले सांसद का करीबी रह चुका है. वह सांसद पप्पू यादव की जाप पार्टी का सदस्य भी रहा है. पूरा मामला सांसद द्वारा खुद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई साजिश का हिस्सा है.

Pappu Yadav: पप्पू यादव को धमकी देने वाला उनका ही करीबी और पुराना कैडर, पूर्णिया एसपी के सनसनीखेज खुलासे के बाद सियासत

Who threatened Pappu Yadav: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सनसनीखेज खुलासे के बाद बिहार की सियासत सरगर्म हो गई है. पप्पू यादव अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने ही करीबी और जाप के पुराने कैडर से खुद को धमकी दिलवा रहे थे. पुलिस की ओर से इस खुलासे के बाद पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा समेत कई नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

पप्पू यादव का सीएम नीतीश कुमार और बिहार पुलिस पर निशाना

दूसरी ओर, पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस के अधिकारियों पर निशाना साधा है. जेड सुरक्षा पाने के लिए अपने करीबियों से खुद को जान से मारने की धमकी दिलाने के खुलासे को खारिज करते हुए उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. यह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार ने किया था." 

पप्पू यादव ने पुलिस पर लगाया सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप

पप्पू यादव ने कहा कि अगर किसी ने पैसे देकर उन्हें धमकी दिलवाई है, तो पुलिस उसको गिरफ्तार करे और उसके नाम का खुलासा करे. इसके अलावा पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस झूठऔर अफवाह फैलाकर उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है और हत्यारों को शह दे रही है. उन्होंने दावा किया कि पहले भी कई बार मलेशिया, पाकिस्तान और नेपाल से उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा- जनता से माफी मांगे पप्पू यादव

जेडीयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने सांसद पप्पू यादव के धमकी मामले में पूर्णिया पुलिस के खुलासे पर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई की कथित और फर्जी धमकी की आड़ में सांसद पप्पू यादव की असली मंशा जेड सुरक्षा हासिल करना था. अब इसके खुलासे के साथ उनका असली चेहरा उजागर हुआ है. पप्पू यादव को अपने कृत्यों के लिए पूर्णिया लोकसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए. कुशवाहा ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि फेब्रिकेटेड धमकी प्रकरण में सांसद पप्पू यादव की भूमिका की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

भोजपुर से गिरफ्तार आरोपी पप्पू यादव का करीबी और पुराना कैडर

इससे पहले, पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले में भोजपुर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने कबूल किया है कि सांसद पप्पू यादव के कुछ करीबी लोगों द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने हेतु वीडियो बना कर धमकी देने के लिए कहा गया था. जिसके लिए सांसद के लोगों द्वारा राशि भी दी गई थी. इसके साथ ही पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शख्स पूर्व में सासद का करीबी रह चुका है और उनकी पार्टी का सदस्य भी रहा है. 

ये भी पढ़ें - Akhilesh Yadav Sambhal: ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है... संभल पर बोलते अखिलेश यादव क्या इशारा कर गए?

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का पप्पू यादव को धमकी मामले से कोई संबंध नहीं 

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इस मामले का कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं. पूरा मामला सांसद पप्पू यादव द्वारा खुद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई साजिश का हिस्सा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राम बाबू राय है. उसने 1 दिसंबर की सुबह पप्पू यादव को 13 सेकेंड के वीडियो के जरिए धमकी दी थी. वीडियो में उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था. वीडियो सामने आने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें - बिना दावत के बारात में पहुंचे यूनिवर्सिटी के छात्र, जमकर की मारपीट, 'महिलाओं के जेवर भी लूटे'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news