Jammu Kashmir: JK में पाकिस्तान ने उतार दी ये घातक फोर्स, घात लगाकर कर रही अटैक; अब भारत देगा करारा जवाब
Advertisement
trendingNow12358849

Jammu Kashmir: JK में पाकिस्तान ने उतार दी ये घातक फोर्स, घात लगाकर कर रही अटैक; अब भारत देगा करारा जवाब

Pakistani Army SSG in Jammu Kashmir: भारत को तिल- तिल घाव देने का शौक पूरा करने के लिए उसने अब जम्मू कश्मीर में अपनी घातक फोर्स उतार दी है, जो सादे कपड़ों में रहकर बड़े आतंकी हमले कर रही है. उसकी रणनीति को समझ अब भारत भी बड़ा जवाब देने जा रहा है.

Jammu Kashmir: JK में पाकिस्तान ने उतार दी ये घातक फोर्स, घात लगाकर कर रही अटैक; अब भारत देगा करारा जवाब

India Pakistan News in Hindi: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े हैं, इसी बीच पाकिस्तान की नई आतंकी साजिश एक्सपोज हो गई. खुलासा हुआ है कि जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के पीछे आदिल रहमानी का हाथ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तानी सेना के SSG कमांडो का GOC आदिल रहमानी ही आतंक का नया बॉस बन गया है. 

जम्मू- कश्मीर पर हमले के पीछे SSG

जानकारी के मुताबिक आदिल रहमानी ने पाकिस्तान में 600 SSG कमांडों को भारत पर हमला करने के लिए ट्रेंड किया है. इनमें से कई पाकिस्तानी कमांडो आतंकियों के साथ भारत में प्रवेश भी कर चुके हैं. इन कमांडो को पाकिस्तानी सेना में SSG का लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम लीड कर रहा है. 27 जुलाई को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जिस तरह से हमला किया, उससे इसी बात की तस्दीक होती है कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में सीधे तौर पर शामिल है.

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में वृद्धि के साथ,जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी,एस पी वैद ने एक खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान सेना के 600 से अधिक एसएसजी कमांडो को चिन्हित किया गया है,जबकि उनमें से कुछ पहले ही जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं और आतंकी हमले कर रहे हैं.

'यह एक गुप्त युद्ध, भारत दे कठोर प्रतिक्रिया'

जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी रहे एसपी वैद ने कहा कि यह युद्ध की कार्रवाई है. इसके पीछे का उद्देश्य भारतीय सेना की 15वीं और 16वीं कोर को पूरी तरह से युद्ध में शामिल करना है. लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ ने इसके लिए कश्मीर में अपने सभी स्लीपर सेल को भी सक्रिय कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से में घुसपैठ करने के लिए दो और बटालियन तैयार हैं. यह एक गुप्त युद्ध है. ऐसे में आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए भारत की प्रतिक्रिया तेज और कठोर होनी चाहिए."

कुछ ऐसा ही दावा मूल रूप से पीओके के निवासी और अब ब्रिटेन में निर्वासित जीवन गुजार रहे एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा का भी है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'कथित तौर पर SSG जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल आदिल रहमानी जम्मू क्षेत्र में हमले कर रहा है. कहा जा रहा है कि SSG की एक पूरी बटालियन ने घुसपैठ की है. इसका मतलब ये है कि कम से कम 600 कमांडो कुपवाड़ा क्षेत्र और अन्य जगहों पर हैं. 

15वीं कोर से भिड़ना चाहता है सलीम जंजुआ

अमजद अयूब मिर्जा ने आगे लिखा, मेजर जनरल आदिल रहमानी ने कश्मीर में अपने सभी स्थानीय जिहादी स्लीपर सेल सक्रिय कर दिए हैं. वे भारतीय क्षेत्र के अंदर SSG के आतंकी हमलों में मदद कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जंजुआ जम्मू में आतंकी हमलों की कमान संभाल रहा है. उसका ध्यान भारतीय सेना की 15 कोर से भिड़ने पर है. इसके अलावा SSG की दो और बटालियन मुजफ्फराबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं, जो जम्मू और कश्मीर के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं.'

पाकिस्तान की भारत के खिलाफ नापाक चाल

बताते चलें कि पिछले तीन महीनों में केंद्र शासित प्रदेश में दर्जनों आतंकी हमले हुए हैं. हाल ही में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास हुई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह पाकिस्तानी सेना के एसएसजी का कमांडो था, जिसे पाकिस्तान का सबसे घातक सशस्त्र बल माना जाता है. सुरक्षाबलों के अधिकारियों के मुताबिक कुपवाड़ा में पूरा ऑपरेशन बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) द्वारा किया गया था. इस ऑपरेशन को पाकिस्तानी सेना संचालित कर रही थी. 

Trending news