Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे की शादी में किस दल के नेता को मिला बुलावा? जवाब जानकर होगी हैरानी
topStories1hindi1621425

Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे की शादी में किस दल के नेता को मिला बुलावा? जवाब जानकर होगी हैरानी

Mayawati Nephew Akash Anand Wedding: आकाश के होने वाले ससुर सिद्धार्थ को बसपा प्रमुख मायावती का करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि मायावती के कहने पर ही सिद्धार्थ ने डॉक्टरी का पेशा छोड़ दिया था और पार्टी में सक्रिय हो गए थे. इसके बाद वो एमएलसी बने, राज्यसभा भी भेजे गए.

Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे की शादी में किस दल के नेता को मिला बुलावा? जवाब जानकर होगी हैरानी

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की होने वाली शादी इन दिनों मेहमानों की लिस्ट की वजह से चर्चा में है. चर्चा इसलिए है क्योंकि इस शादी के लिए किसी भी दूसरे पार्टी के नेता को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. 26 मार्च को गुरुग्राम में होने वाली इस शादी में सिर्फ पार्टी के वरिष्ठ चेहरे ही शामिल होंगे. इनके अवाला परिवार के लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस शादी के कार्यक्रम को मायावती पूरी तरह से राजनीति से दूर रखना चाहती हैं. आकाश आनंद बसपा के नेशनल को-ऑर्डिनेटर हैं.


लाइव टीवी

Trending news