Delhi Water Bill: पानी का बिल ज्यादा आने से हैं परेशान? दिल्ली जल बोर्ड ला रहा है वन टाइम सेटलमेंट स्कीम
Advertisement
trendingNow11551552

Delhi Water Bill: पानी का बिल ज्यादा आने से हैं परेशान? दिल्ली जल बोर्ड ला रहा है वन टाइम सेटलमेंट स्कीम

Delhi Jal Board News: दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली सरकार एक महीने के भीतर पानी के अत्यधिक बिलों के एकमुश्त समाधान के लिए योजना लाएगी.

Delhi Water Bill:  पानी का बिल ज्यादा आने से हैं परेशान?  दिल्ली जल बोर्ड ला रहा है वन टाइम सेटलमेंट स्कीम

Delhi News:  आप अगर दिल्ली में रहते हैं और आपका पानी का बिल ज्यादा आया है तो दिल्ली जल बोर्ड आपके लिए कई योजना लेकर आ रहा है जिसमें आपको सिर्फ एक बार ही बिल भरना होगा वह भी काफी कम. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि यह योजना एक महीने के भीतर शुरू हो सकती है.

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली सरकार एक महीने के भीतर पानी के अत्यधिक बिलों के एकमुश्त समाधान के लिए योजना लाएगी.

वीडियो शेयर कर जानकारी दी
भारद्वाज ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लोगों के एक समूह को योजना के बारे में विस्तार से बताते नजर आ रहे हैं.

डीजेबी के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘एकमुश्त समाधान योजना के तहत हम पानी की खपत को देखने के लिए आपके 10 साल या पांच साल पुराने आंकड़े ले रहे हैं. हम उन महीनों के लिए आपके उपयोग को ध्यान में रखते हुए आपकी औसत खपत की गणना करेंगे जब खपत कम थी.’

कम रकम के भुगतान की पेशकश करेंगे
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘इसके आधार पर हम आपके एक दिन की खपत की गणना करेंगे. आपके बिल के आधार पर, चाहे वह एक लाख रुपये हो या डेढ़ लाख रुपये, हम एक नया बिल जारी करेंगे और आपको कम रकम के भुगतान की पेशकश करेंगे. अगर आपका बिल 50,000 रुपये है तो आप 25,000 रुपये देकर अपने बिल का निपटारा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि योजना के एक महीने के अंदर शुरू होने की संभावना है.

(इनपुट - भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news