Kalindi Express: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने संगम नगरी प्रयागराज वालों को कालिंदी एक्सप्रेस का तोहफा दिया है. नए डेवलपमेंट के तहत कानपुर जंक्शन (CNB) और भिवानी (हरियाणा) के बीच लोकप्रिय ट्रेनों में से एक कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को अब प्रयागराज तक बढ़ा दिया गया है.
Trending Photos
Kalindi Express to operate between Prayagraj Bhiwani: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने मुसाफिरों को राहत देने के लिए समय-समय पर कई ऐलान करता रहता है. इस बीच अपनी 80% बेहतरीन ट्रेनों को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) में स्थानांतरित करने के साथ रेल विभाग कई काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब कानपुर जंक्शन (CNB) और भिवानी (Haryana) के बीच की लोकप्रिय ट्रेनों कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को प्रयागराज (Prayagraj) तक बढ़ा दिया गया है.
कालिंदी एक्सप्रेस मैनपुरी होते हुए हरियाणा के भिवानी तक चलेगी. फिलहाल यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से भिवानी जंक्शन के बीच चल रही है. कालिंदी के विस्तार को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और नई समय सारणी के अनुसार, यह 5 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी और दोपहर 3:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी.
कालिंदी एक्सप्रेस का नया नंबर और टाइमिंग
कालिंदी एक्सप्रेस का नया नंबर प्रयागराज से 14117 रहेगा, जबकि भिवानी से कालिंदी एक्सप्रेस का नंबर 14118 होगा. अभी इस ट्रेन का नंबर कानपुर से 14723 एवं भिवानी से 14724 है. नए रूट वाली कालिंदी में पुराने ICF कोच की जगह नए LHB रैक होंगे. LHB रैक होने से इसकी रफ्तार बढ़ेगी. बताया जा रहा है कि कानपुर से भिवानी के बीच अब कालिंदी एक्सप्रेस पहले की तुलना में अब करीब एक घंटे कम समय लेगी.
इसकी रवानगी हर रोज दोपहर 3.50 बजे होगी. कालिंदी एक्सप्रेस शाम 6:20-6:30 बजे कानपुर सेंट्रल, फिर रात 9:50-10:20 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगी. यह ट्रेन पहले की ही तरह भिवानी जंक्शन सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी. यानी इसके आखिरी स्टेशन तक पहुंचने का समय लगभग यथावत रहेगा.
नया रूट
प्रयागराज के बाद इसका पहला स्टॉपेज फतेहपुर होगा. आगे कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज, कालिनपुर, बिल्हौर, कन्नौज, गुरसहायगंज, कमालगंज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, निबकारोरी, भोगांव, मैनपुरी, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, बहादुरगढ, साम्पला, रोहतक, लाहली आदि स्टेशन पर रहेगा.