मंच पर बैठे थे प्रधानमंत्री मोदी, भाषण देकर लौटे तो नीतीश कुमार ये क्या करने लगे!
Advertisement
trendingNow12512812

मंच पर बैठे थे प्रधानमंत्री मोदी, भाषण देकर लौटे तो नीतीश कुमार ये क्या करने लगे!

Nitish Kumar Video: नीतीश कुमार 73 साल के हैं और पीएम मोदी 74. आज दरभंगा में एक रैली के दौरान उस समय सभी तालियां बजाने लगे जब नीतीश बाबू ने मंच पर मोदी के पैर छूने की कोशिश की. इस साल यह तीसरी बार है जब मोदी के पैर छूने की नीतीश ने कोशिश की है.

मंच पर बैठे थे प्रधानमंत्री मोदी, भाषण देकर लौटे तो नीतीश कुमार ये क्या करने लगे!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (73) ने आज मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (74) के फिर पैर छूने की कोशिश की. कुछ समय पहले भी उन्होंने ऐसा किया था. पिछली बार की तरह इस बार भी मंच पर उनके झुकते ही पीएम ने हाथ पकड़ लिए और खुद भी खड़े हो गए. दरअसल, आज प्रधानमंत्री दरभंगा में थे. यहां 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था. परंपरा के तहत सीएम अपना भाषण देकर लौट रहे. तभी मंच पर जो नजारा देखने को मिला, लोग तालियां बजाने लगे.

उस समय मंच पर पीएम कुछ और बात कर रहे थे, नीतीश के आते ही वह उनकी तरफ देखने लगे. नीतीश ने दोनों हाथों को खोला ही था कि पीएम उनके भाव समझ लिए. उन्होंने झट से पैर छुने जा रहे नीतीश बाबू को पकड़ लिया. बगल में चिराग पासवान समेत मंचासीन कई नेता उस समय खड़े हो गए थे. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.

#BreakingNews: सीएम नीतीश ने फिर छुए पीएम मोदी के पैर, दरभंगा की सर्वदलीय बैठक का वीडियो आया सामने #NitishKumar #PMModi | @pratyushkkhare pic.twitter.com/RG4SCUr774

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि बिहार के बारे में अब लोगों की सोच बदली है और अप्रोच भी बदला है. उन्होंने कहा कि पहले जिन योजनाओं की केवल चर्चा होती थी अब वह वास्तविकता में जमीन पर उतर रही है.

जब मोदी ने दोहराया पग-पग पोखरी, माछ-मखान...

प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा ने लोकगीत को नया आयाम दिया. उन्होंने अपने गीतों से छठ जैसे महापर्व को देश और दुनिया तक पहुंचाया. पीएम मोदी ने मिथिला में प्रचलित एक कहावत 'पग-पग पोखरी, माछ-मखान, मधुर बोल, मुसकी मुख पान' की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि यहां के मछली पालकों और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मदद दी जा रही है. एक जिला एक उत्पाद योजना से यहां के मखाना समेत अन्य उत्पादों को देश भर के बाजारों में बेचा जा रहा है. मखाना को जीआई टैग भी मिला है. मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालकों की हर कदम पर मदद की जा रही है.

नीतीश की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर इस प्रदेश के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को समाप्त किया.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया गया है, वह अद्भुत है. बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है.’ मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ.

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘डबल इंजन’ की सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बिहार का तेज विकास, यहां बेहतर आधारभूत संरचना और यहां के छोटे किसानों एवं छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने से ही संभव होने वाला है और राजग सरकार इसी ‘रोडमैप’ पर काम कर रही है.

मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स का सपना साकार होने की तरफ एक बड़ा कदम उठाया गया है जिसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के मरीजों के लिए सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स, दरभंगा में इलाज करा सकेंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news