Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने की 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा, जानिए क्या है प्लान?
Advertisement
trendingNow11825470

Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने की 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा, जानिए क्या है प्लान?

PM Modi On Lakhpati Didi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है.

Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने की 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा, जानिए क्या है प्लान?

PM Modi Independence Day Speech: देश आज (15 अगस्त को) 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मौके पर लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा फहराया और लाल किले की प्राचीर से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी. पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें महिलाएं योगदान नहीं दे रही हों. अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है.

2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा कि 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लिए हमने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है जिसमें 15 हजार महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि-तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा.

किसानों को सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जमा किए हैं. हर घर में शुद्ध पानी पहुंचे, हमने जल जीवन मिशन पर 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि गरीब को दवाई मिले, उनका अच्छे से इलाज हो. हमने पशुधन को बचाने के लिए करीब-करीब 15 हजार करोड़ रुपये टीकाकरण के लिए लगाए हैं.

सीनियर सिटिजन को नई ताकत

पीएम मोदी ने कहा कि जन औषधि केंद्रों ने देश के सीनियर सिटिजन को, देश के मध्यमवर्गीय परिवार को एक नई ताकत दी है. इसकी सफलता को देखते हुए अब देश में 10 हजार जनऔषधि केंद्र से बढ़ाकर 25 हजार जन औषधि केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है.

पीएम मोदी ने कहा कि युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है, युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां भी उसी युवा सामर्थ्य को और बल देने के लिए हैं. हमारे देश के युवाओं ने दुनिया के पहले 3 Startup Ecosystem में भारत को स्थान दिला दिया है. आज भारत के इस सामर्थ्य को देखकर विश्व के युवाओं को आश्चर्य हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भरसक प्रयास किए. पिछले कालखंड की तुलना में हमें सफलता भी मिली है लेकिन हम इतने से संतोष नहीं मान सकते. मेरे देशवासियों पर महंगाई का बोझ कम से कम हो, इस दिशा में मुझे और भी कदम उठाने हैं और मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में हम वैश्विक अर्थव्यस्था में 10वें नंबर पर थे और आज 140 करोड़ देशवासियों का पुरूषार्थ रंग लाया है और हम विश्व की 5वीं अर्थव्यस्था बन चुके हैं. ये ऐसे ही नहीं हुआ है, लीकेज को हमने बंद किया, मजबूत अर्थव्यस्था बनाई, हमने गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने का प्रयास किया. देश जब आर्थिक रूप से समृद्ध होता है तो सिर्फ तिजोरी नहीं भरती है. देश का सामर्थ्य बढ़ता है, देशवासियों का सामर्थ्य बढ़ता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news