नागपुर में भयंकर धमाका, सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ विस्फोट; अब तक 9 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow12014699

नागपुर में भयंकर धमाका, सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ विस्फोट; अब तक 9 लोगों की मौत

Explosion in Solar Company: नागपुर जिले में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं

नागपुर में भयंकर धमाका, सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ विस्फोट; अब तक 9 लोगों की मौत

Explosion in Solar Company: महाराष्ट्र के नागपुर में एक कंपनी में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. नागपुर जिले में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय ब्लास्ट हुआ. मृतकों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

राहत और बचाव कार्य शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही धमाके की जगह पर पुलिस पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने बताया कि धमाके में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाका किस वजह से हुआ. नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त धमाका हुआ. धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई.’

मरने वालों के परिवार वालों को 5-5 लाख का मुआवजा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है. मरने वालों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. 

फैक्ट्री में भारी मात्रा में गोला-बारूद और केमिकल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संदीप पखाले ने बताया कहा कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में गोला-बारूद और केमिकल होने की जानकारी मिली है. इस वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक इस विस्फोट की सटीक तीव्रता और वजह सामने नहीं आई है. यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है और शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट आज सुबह करीब नौ बजे हुआ.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news