अपराध नहीं रोक सकते, अमेरिका में तो ट्रंप पर हमला हो गया! मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बीजेपी नेताओं की दलील
Advertisement
trendingNow12338195

अपराध नहीं रोक सकते, अमेरिका में तो ट्रंप पर हमला हो गया! मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बीजेपी नेताओं की दलील

Jitan Sahani Murder: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीन सहनी की दरभंगा में हत्या कर दी गई. सत्ताधारी गठबंधन में शामिल बीजेपी के नेताओं का कहना है कि हर हमला रोका नहीं जा सकता, अमेरिका में तो डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हो गया!

अपराध नहीं रोक सकते, अमेरिका में तो ट्रंप पर हमला हो गया! मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बीजेपी नेताओं की दलील

Mukesh Sahani Father Killed: बिहार के दरभंगा में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेहरमी से हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह, बिरौल थाने के सुपौल बाजार स्थित पैतृक आवास में सहनी का शव मिला. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या धारदार हथियार से की गई. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो, मुकेश के पिता यहां अकेले रहते थे.

'अपराध रोक नहीं सकते, ट्रंप पर हमला हो गया!'

जीतन सहनी की हत्या के कुछ घंटों के भीतर, राजनीति ने जोर पकड़ लिया. बिहार में बीजेपी-जेडीयू की गठबंधन सरकार है. सरकार का बचाव करने की कोशिश में बीजेपी नेता अजय आलोक तो अमेरिका तक पहुंच गए. अजय ने पूर्व US राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हालिया हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 'सभ्‍य समाज में अपराध नहीं रोक सकते.'

अजय आलोक ने कहा, 'हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध है... 72 घंटों के अंदर इसका उद्बोधन (खुलासा) होगा... सभ्य समाज में आप अपराध को रोक नहीं सकते हैं चाहे आप कितने ही सक्षम हो जाए, इसका एक उदाहरण अमेरिका है जहां (डोनाल्ड) ट्रंप पर हमला हो गया... राज्य सरकार अंकुश लगाना जानती है.'

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा, 'हत्या का कारण जांच के उपरांत सामने आएगा. बिहार सरकार हत्यारों पर पूरी कार्रवाई करेगी, इसकी मुझे उम्मीद है.' ठाकुर ने आगे कहा, 'घटनाएं होती हैं... अमेरिका में भाषण करते हुए ट्रंप पर गोली चला दी गई... वो अकेला आया था. हम उससे तुलना नहीं करते लेकिन नीतीश कुमार के रहते हुए अपराधी निश्चित रूप से पकड़ा जाएगा और उसको सजा मिलेगी.'

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर SIT गठित

बिहार पुलिस ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में एसआईटी गठित कर दी है. X पर पोस्ट में पुलिस ने कहा कि 'वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. सबूत इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की एक टीम को मौके पर बुलाया गया है. पटना से STF की टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच रहे हैं.'

दरभंगा हत्याकांड पर किसने क्या कहा?

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. दुख का विषय है, मैं सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहता हूं कि शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. सरकार मुकेश सहनी के परिवार के साथ खड़ी है.'

यह भी पढ़ें:मुकेश सहनी का पिता के मर्डर पर आया पहला रिएक्‍शन, हत्‍या की कहीं ये वजह तो नहीं...!

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए. इसकी जांच गंभीरता से हो कि आखिर किस कारण से उनकी हत्या की गई.' केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, 'मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं और अपराधी बच नहीं पाएगा. राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.'

बिहार सरकार में मंत्री व JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, 'यह अत्यंत दुखद घटना है. सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. प्रशासन, पुलिस अधिकारियों को निर्देश है कि अपराधी किसी भी हाल में बचने नहीं चाहिए. मुकेश सहनी प्रदेश के मंत्री रहे हैं और एक पार्टी के संस्थापक हैं इस लिहाज से यह मामला काफी गंभीर है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.'

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई. यह अत्यंत दुखद है. शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं.'

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है. एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या कर दी गई, इससे पहले मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर शारीरिक और यौन शोषण... बिहार के हर ज़िले में हत्या का सिलसिला और आज एक संघर्षशील नेता के पिता की हत्या... पूरा बिहार अपरधियों के चंगुल में है. अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है... नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है?... मैं इस हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी, SPG ट्रायल की मांग करता हूं...'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news