Maharashtra CM Latest Update: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे इंतजार के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. सूत्रों की मानें तो महायुती के तीन बड़े नेता 5 दिसंबर को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों की ताजपोशी की जाएगी.
Trending Photos
Maharashtra CM Latest Update: महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे इंतजार के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. सूत्रों की मानें तो महायुती के तीन बड़े नेता 5 दिसंबर को शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों की ताजपोशी की जाएगी. अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है. किसी के नाम का ऐलान भी अभी नहीं किया गया है. दावा किया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद और उनके साथ एकनथा शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह का समय और प्रक्रिया
गुरुवार को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में महायुती के केवल तीन बड़े नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. महायुती का मंत्रिमंडल विस्तार इस शपथ ग्रहण के बाद किया जाएगा. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली से हरी झंडी मिल चुकी है. हालांकि, अन्य मंत्रियों के नामों को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है. महायुती सूत्रों ने बताया कि फिलहाल केवल तीन नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि बाकी नेताओं की शपथ प्रक्रिया पर बाद में फैसला होगा.
शिंदे पर शिवसेना का जोर, पर फैसला उनका
शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि उनकी पार्टी चाहती है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनें और कैबिनेट में शामिल हों. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी तरह शिंदे का फैसला होगा कि वे इस पद को स्वीकार करते हैं या नहीं. इसके साथ ही, केसरकर ने फडणवीस का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी मुख्यमंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री बने थे.
महाराष्ट्र की राजनीति का नया अध्याय
महाराष्ट्र में तीन बड़े नेताओं का शपथ ग्रहण, राज्य की राजनीति में एक नई शुरुआत का संकेत देता है. महायुती के इस फैसले से गठबंधन में स्थिरता और मजबूत नेतृत्व की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य बड़े फैसले बाद में किए जाएंगे, जिससे राज्य की राजनीति में सस्पेंस बना हुआ है.
यह दिल्ली का खेल है..
महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. आखिर एक मुख्यमंत्री गायब कैसे हो सकता है? महाराष्ट्र में एक खेल चल रहा है." राउत ने महायुती पर निशाना साधते हुए कहा, "अब तक 10 दिन बीत चुके हैं. उनके पास भारी बहुमत है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया जा सका है." उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अब तक राजभवन में सरकार बनाने का दावा क्यों नहीं पेश किया गया. उन्होंने कहा, "यह सब दिल्ली का खेल है." संजय राउत के इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में और ज्यादा हलचल मचा दी है.