Maharashtra Chunav: PM मोदी बारामती में अजित पवार के लिए क्यों नहीं कर रहे रैली? खुद बताई वजह
Advertisement
trendingNow12507114

Maharashtra Chunav: PM मोदी बारामती में अजित पवार के लिए क्यों नहीं कर रहे रैली? खुद बताई वजह

Baramati Assembly Seat: आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गठबंधन में शामिल अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं. अब इस पर खुद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जवाब दिया.

Maharashtra Chunav: PM मोदी बारामती में अजित पवार के लिए क्यों नहीं कर रहे रैली? खुद बताई वजह

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है और चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. इस बीच यह चर्चा तेज है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बारामती में अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं. अब इस पर खुद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जवाब दिया है और उनके विधानसभा क्षेत्र (Baramati Assembly Seat) में पीएम मोदी की रैली ना होने की वजह भी बताई है.

बड़े नेता तहसीलों में रैली नहीं करते: अजित पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे कद के नेता छोटे स्थानों पर आमतौर पर चुनावी रैलियां नहीं करते, इसलिए मोदी बारामती नहीं आएंगे. मौजूदा विधायक अजित पवार अपने भतीजे युगेंद्र पवार के खिलाफ बारामती से चुनाव लड़ रहे हैं. युगेंद्र, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: 5 महीने पहले जो हुआ, फिर वैसा ही हो रहा; इस बार कौन मारेगा बाजी?

पीएम मोदी आखिर क्यों नहीं कर रहे रैली

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने समर्थन में जनसभा करने के लिए मोदी को क्यों नहीं आमंत्रित किया, अजित ने कहा कि जब मोदी जैसे नेता प्रचार करते हैं, तो उनकी रैलियां जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाती हैं, न कि तहसील स्थलों पर. उन्होंने कहा, 'तहसील से लोग रैली में भाग लेने जाते हैं. पुणे में होने वाली रैली पूरे जिले के लिए होगी जिसमें बारामती भी शामिल है.'

2019 में पीएम मोदी ने क्यों की थी रैली?

यह पूछे जाने पर कि मोदी ने साल 2019 में बारामती में रैली क्यों की थी, अजित पवार ने कहा कि तब इसका उद्देश्य 'अजित पवार नामक उम्मीदवार को हराना' था. अजित पवार 2019 में विपक्षी खेमे में थे और अपने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का हिस्सा थे. अजित ने मजाकिया लहजे में कहा, 'इस बार मोदी को उस व्यक्ति को हराना नहीं है. वह उसे जिताना चाहते हैं और इसीलिए वह रैली नहीं कर रहे हैं.' अजित पवार ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली करने का अनुरोध नहीं किया, क्योंकि वहां लड़ाई परिवार के भीतर है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Trending news