खरगे बोले 'भाजपा जहरीला सांप', योगी कांग्रेस का DNA बता रहे... महाराष्ट्र चुनाव में ये चल क्या रहा?
Advertisement
trendingNow12519300

खरगे बोले 'भाजपा जहरीला सांप', योगी कांग्रेस का DNA बता रहे... महाराष्ट्र चुनाव में ये चल क्या रहा?

Maharashtra Election: जनता के मुद्दे गायब हैं और उसकी जगह धार्मिकता, पाकिस्तान और जहरीली बातों ने ले ली है. हां, महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार में यही देखा गया है. 20 नवंबर को वोटिंग है इससे पहले जनता के सामने सबसे ज्यादा बातें इसी को लेकर की गई हैं. अब खरगे और योगी के बयान चर्चा में हैं.

खरगे बोले 'भाजपा जहरीला सांप', योगी कांग्रेस का DNA बता रहे... महाराष्ट्र चुनाव में ये चल क्या रहा?

Maharashtra Chunav Kharge: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इससे पहले नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं और ऐसा एक तरफ से नहीं हो रहा है. लगभग हर पार्टी के नेता वोटरों को लुभाने के लिए तीखी बातें बोल रहे हैं. 'बंटोगे तो कटोगे' की गूंज है. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ घंटे पहले भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की तुलना ‘जहर’ से कर दी और उन्हें भारत में ‘राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक’ करार दिया. भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि खरगे पहले ईवीएम पर दोष मढ़ते थे, अब उन्होंने हमें नहीं जनता को सांप कहा है. इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का डीएनए है.

पहले बात खरगे के बयान का

खरगे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले सांगली में ‘जहरीले सांप को मारने’ का उदाहरण दिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं. वे जहर की तरह हैं. अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है... ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या, मैदान में उतरे उसके उम्मीदवारों की संख्या से ज्यादा है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री (अमित शाह) और दूसरे नेता यहां आए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां थे. पता नहीं उन्हें क्या हुआ. उत्तर प्रदेश में झांसी के एक अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चे मर गए. इसके बावजूद महाराष्ट्र में उनकी जनसभाएं नहीं रुकीं.’

खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है, देश का प्रधानमंत्री चुनने का नहीं. उनकी (मोदी की) ‘सत्ता की भूख’ अभी शांत नहीं हुई है. खरगे ने कहा, ‘मोदी कल तक यहीं थे. आज वह विदेश में हैं. मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं, आदिवासी महिलाओं का अपमान हो रहा है और महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, लेकिन मोदी कभी मणिपुर नहीं गए. वह विदेश दौरे पर हैं.’

योगी ने क्या कहा

सीएम योगी ने एक रैली में कहा कि 1947 में कांग्रेस नेतृत्व चाहता तो भारत का विभाजन नहीं होता और न ही पाकिस्तान बनता. पाकिस्तान के लिए दंगा करने वाले मुसलमानों से वैसे ही निपटा जा सकता था, जैसे आज निपटते हैं.

सीएम योगी ने महाराष्ट्र की धरती पर महापुरुषों का वंदन करते हुए एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं आगरा में निरीक्षण कर रहा था. बताया गया कि यहां मुगल म्यूजियम है, जिसमें औरंगजेब और मुगल शासन के प्रतीक रखे जाएंगे. मैंने पूछा कि मुगलों का भारत से क्या संबंध हैं. इसे हटाइए, म्यूजियम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगा और यहां भारत के गौरव को दर्शाया जाएगा. उन्होंने आगे कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने देश, हिंदू समाज को बांटा. कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का डीएनए आ गया है. कांग्रेस के लिए देशहित कभी महत्व नहीं रखता. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news