बिना मुहूर्त ही यहां कर सकते हैं शादी, जानिए चिंतामण गणेश की महिमा

Shubham Kumar Tiwari
Jan 23, 2025

Ujjain

बाबा महाकाल की नगरी में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है.

Chintaman Ganesh Temple

वैसा ही एक मंदिर चिंतामण गणेश नाम से विख्यात है. उज्जैन से 7 किमी की दूरी पर स्थित है.

तीन स्वरूप में विराजमान हैं भगवान गणेश

इस मंदिर में भगवान श्री गणेश तीन रूप में विराजमान चिंतामण गणेश मंदिर में इच्छामन, सिद्धिविनायक भी विराजमान हैं.

मनोकामना के लिए आते हैं भक्त

हर रोज श्रद्धालु यहां सिद्धि प्राप्ति, चिंता से मुक्ति व इच्छा अनुसार मनोकामना लिए प्रार्थना करने दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते है.

पाती लिखाने की परंपरा

इस मंदिर में पाती के लगन लिखाने और विवाह करने की अनूठी परंपरा है.

बिना मुहूर्त होती है शादियां

ऐसी मान्यता है कि जिनके लगन नहीं निकल रहे, वो चिंतामण गणेश आकर बिना मूहर्त के विवाह कर सकते है.

विवाह में बाधा के उपाय

जिनके विवाह में बाधा आती है वे यहां गणेश को मनाने आते है और निर्विघ्न विवाह के लिए गणेश को मना कर घर ले जाते है.

यहां आकर लेते हैं फेरे

जब विवाह तय हो जाता है तो यहीं आकर फेरे लेते है. यहां बिना मुहूर्त के भी विवाह कार्य सम्पन्न होते हैं.

जानिए मान्यता

ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान राम की चिंता दूर हुई थी. यहां माता सीता का कार्य सिद्ध और लक्ष्मण की इच्छा पूर्ण हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story