नि:संतान दंपत्तियों के लिए वरदान है यह मंदिर, प्रसाद खाने से होती पुत्र की प्राप्ति!

Shubham Kumar Tiwari
Jan 24, 2025

Santan Prapti ke Upay

हर किसी की इच्छा होती है कि उन्हें एक योग्य संतान की प्राप्ति हो. लेकिन आज के समय में यह बहुत मुश्किल हो गया है. आज के समय में बहुत से लोग बच्चा पैदा करने को लेकर परेशान हैं.

Santan Prapti ke Jyotish Upay

ऐसे में आज हम आपको भगवान शिव के एक ऐसे चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का प्रसाद खाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.

Mahadev Mandir

अब आप सोच रहे होंगे, कि क्या ऐसा भी मंदिर होता है, जहां का प्रसाद खाने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं, जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं.

Chamatkari Mandir

दरअसल, भगवान शिव का यह चमत्कारी मंदिर देश ही नहीं दुनिया भर में फेमस है. इस मंदिर को से भूल भुलैय्या वाला शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है.

जानिए कहां है यह मंदिर

यह मंदिर एमपी के रतलाम जिले के बिलपांक गांव में स्थित है. इस मंदिर का मूल नाम विरुपाक्ष महादेव मंदिर है.

मंदिर की खासियत

मंदिर के चारों कोनों में चार मंडप भी बनाए गएं हैं जिसमें भगवान गणेश, मां पार्वती और भगवान सूर्य की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.

ये है मान्यता

इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि बाबा भोले नाथ के दर से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता है.

महाशिवरात्रि पर लगता है मेला

महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल यहां मेला लगता है और भगवान विरूपाक्ष के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर दूर से यहां पहुंचते हैं.

खीर प्रसाद के लिए लगती है भीड़

इस मंदिर में महाशिवरात्रि से अधिक भीड़ उसके अगले आयोजित हवन के बाद बंटने वाले खीर के प्रसाद के लिए लगती है.

दूर-दूर से आते हैं लोग

इस खीर प्रसाद को लेकर ऐसी मान्यता है कि यह माताओं की सुनी गोद भरतती है. महाशिवरात्रि के बाद बंटने वाले इस प्रसाद के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

संतान प्राप्ति के बाद

खीर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद जब महिलाओं को संतान प्राप्त हो जाती है तो वह अपने बच्चों को लेकर यहां माथा टेकने जरूर आते हैं.

Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी प्राचीन मान्यताओं और स्थानीय किवदंतियों पर आधारित है. zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story