मध्यप्रदेश में आदिमानवों ने पत्थरों से बनाए थे हथियार, आज भी मौजूद है वो पहाड़ी

Harsh Katare
Jan 23, 2025

इतिहास

मध्यप्रदेश अपने प्राचीन इतिहास के लिए देशभर में जाना जाता है. यहां कई तरह की प्राचीन इमारतों के अवशेष पाए जा चुके हैं.

औजारों के अवशेष

मध्य प्रदेश के कोलार में उत्तर पाषाण युग के पत्थरों के औजारों के अवशेष पाए गए थे.

पहाड़ी

कोलार से तीन किमी दूर बोरदा गांव की पहाड़ी की मुरम में पाषण युग और उत्तर पाषाण युग के पत्थरों के बनाए गए औजार मिले थे.

आदिमानव का इतिहास

ऐसा कहा जाता है कि इन औजारों का इस्तेमाल आदिमानव जानवरों के शिकार और आत्मरक्षा के लिए करते थे.

पत्थरों से बनाते थे हथियार

यहां की पहाड़ी के पत्थरों से आदिमानव कुल्हाड़ी, भाला, हाशिया, हथौड़ा सहित अन्य औजार बनाते थे.

पसंदीदा स्थान

विंध्याचल पर्वत माला में जहां भोपाल और आसपास का क्षेत्र बसा है, यह जगह आदिमानवों का पसंदीदा स्थान होता था.

विशेषज्ञों ने की जांच

आदिमानवों के इतिहास के बारे में जानकारी लगने के बाद साल 2015 में स्पेन का पुरातत्व विशेषज्ञों का एक दल भोपाल और कोलार की पहाड़ियों को देखने आया था.

रहते थे आदिमानव

पहाड़ियों पर मिले अवशेषों से यह पता चलता है कि इन जगहों पर 15 से 20 लाख साल पहले यहां पर आदिमानव रहते थे.

शिकार के लिए औजार

आदिमानव इन पत्थरों का आकार बदलकर शिकार और जानवरों से बचने के करने के लिए नुकीले औजार बनाते थे.

VIEW ALL

Read Next Story