कितना सुंदर है महेश्वर, जहां होने जा रही है मोहन कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

Zee News Desk
Jan 24, 2025

फेमस टूरिस्ट स्पॉट

फेमस टूरिस्ट स्पॉटमध्य प्रदेश में महेश्वर एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. महेश्वर दर्शन करने दूर- दूर से लोग आते हैं.

धार्मिक मान्यताएं

महेश्वर की कई धार्मिक मान्यताएं हैं जो श्रद्धालुओं के दिलों में विशेष स्थान रखती है.

नर्मदा घाट

महेश्वर की नर्मदा घाट भी सैलानियों को खूब भाती है. यहां टूरिस्ट नौका विहार का भी आनंद लेते हैं.

अहिल्या फोर्ट

महेश्वर में स्थित 250 साल पुराना अहिल्या फोर्ट टूरिस्ट का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है. महेश्वर घूमने आए लोग इस फोर्ट में जाना नहीं भूलते हैं.

एमपी सरकार की बैठक

इतनी खूबसूरती और विरासतों से भरपूर महेश्वर में एमपी सरकार की बैठक होने वाली है. इससे पहले साल 2003 में महेश्वर में कैबिनेट बैठक हुई थी.

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक

मध्य प्रदेश के महेश्वर में 24 जनवरी 2025 को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक रखी गई है.

अहिल्या बाई होलकर की जयंती

मातोश्री अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर नर्मदा रिट्रीक भवन में आयोजित बैठक में मोहन सरकार यहां एक हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों और प्रदेश में विकास की स्थिति के बारे में बात करेंगे.

महेश्वर जानापाव सिंचाई परियोजना

बता दें कि, इस बैठक में 982 करोड़ रुपये की लागत वाली महेश्वर जानापाव सिंचाई परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा.

जनसभा को संबोधन

इसके साथ ही आदिवासी संस्कृति पर केंद्रित कार्यक्रमों के साथ- साथ सीएम मोहन यादव जनसभा को भी प्रदेश में विकास के लिए संबोधित करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story