सैलानियों के लिए जन्नत हैं छत्तीसगढ़ का ये खूबसूरत डैम, दूर-दूर से आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Jan 24, 2025

टूरिस्ट स्पॉट

छत्तीसगढ़ में कई टूरिस्ट स्पॉट है जहां टूरिस्ट घूमने जाते हैं और यहां के दृश्य का आनंद लेते है.

प्राकृतिक खूबसूरती

प्राकृतिक खूबसूरतीछत्तीसगढ़ डैम, जलप्रपात और पहाड़ों जैसी प्राकृतिक खूबसूरतियों से भरा पूरा है.

सैलानियों की भीड़

बरसात और ठंड के मौसम में यहां सैलानियों की खूब भीड़ होती है क्योंकि नजारा स्वर्ग के समान हो जाता है.

खूटाघाट डैम

छत्तीसगढ़ के बिसालपुर जिले में स्थित खूटाघाट डैम सैलानियों की पहली पसंद मानी जाती है.

डैम से नज़ारा

बिलासपुर से 32Km की दूरी पर स्थित खूटाघाट डैम से आसपास का नजारा बहुत सुंदर आता है जिसे आप अपने साथ कैप्चर कर सकते हैं.

संजय गांधी जलाशय

खुटाघाट बांध को संजय गांधी जलाशय के नाम से बनाया गया हैं. कहते है कि डैम बनाते समय यहां मौजूद जंगलों के एक भी पेड़ों को काटा नहीं गया था.

एडवेंचर

अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं तो, आपको बरसात के मौसम में जरूर जाना चाहिए. बरसात में डैम का ओवरफ्लो वॉटर देखने में बहुत मजा आता है.

पिकनिक

पिकनिक के लिए इस लोकेशन को परफेक्ट माना जाता है. यहां आपको फैमली के साथ शांति और सुकून का एहसास होगा.

ट्रेकिंग और साइटसींइग

खूटाघाट डैम के पास आप ट्रेकिंग और साइटसींइग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. खूटाघाट डैम के पास आप ट्रेकिंग और साइटसींइग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story