MP में यहां 24 घंटे आती है घड़ी की टिक-टिक की आवाज, खास है इस मंदिर का रहस्य

Harsh Katare
Jan 24, 2025

उज्जैन

उज्जैन जिले का गुराडिया सांगा गांव देशभर में काफी प्रसिद्ध है

प्रसिद्ध मंदिर

इस गांव की प्रसिद्धि यहां बने एक छोटे मंदिर की वजह है.

सगस महाराज

यह मंदिर घड़ी वाले बाबा (सगस महाराज) के नाम से फेमस है, हर साल यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं.

श्रद्धालु

यहां के लोगों का मानना है कि इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी होती है.

मनोकामना

सगस भैरव के मंदिर में मनोकामना पूरी होने के बाद लोग घड़ी चढ़ाकर जाते हैं.

बुरा वक्त

लोगों का मानना है कि घड़ी चढ़ाने से उनका बुरा वक्त खत्म हो जाता है.

पेड़ पर बंधी घड़ियां

लोग इतनी घड़ी चढ़ा चुके हैं कि यहां घड़ी रखने की जगह तक नहीं है, लोग पेड़ पर घड़ी बांधकर चले जाते हैं.

हजारों घड़ियां

24 घंटे यहां टिक-टिक की आवाज आती रहती है, एक साथ हजारों घड़ियों में टिक-टिक की आवाज सुनाई देती है.

सुरक्षा

इस मंदिर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के बावजूद यहां से आज तक कोई घड़ी चोरी नहीं हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story