कूनो के बाद MP में चीतों को मिलेगा दूसरा नया घर, अफ्रीका से आएंगे नए मेहमान

Harsh Katare
Dec 26, 2024

मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क भारत में चीतों का इकलौता घर है.

अब सरकार मध्यप्रदेश के गांधी सागर अभ्यारण कूनो के बाद चीतों का नया ठिकाना बनने जा रहा है.

गांधी सागर अभ्यारण्य में चीतों को लाने की मंजूरी भारत सरकार ने दे दी है.

यहां चीतों के लिए बाड़ा बनकर तैयार हो चुका है, साथ ही शिकार के लिए जानवरों का प्रबंध किया जा रहा है.

भारत सरकार 20 नए चीते अफ्रीका से लाने वाली है, जिनमें 10 को यहां छोड़ा जाएगा.

बाड़े में रखने के बाद आवोहवा के साथ संतुलन बैठने के बद चीतों को रेडियो कॉलर पहनाकर जंगल में छोड़ा जाएगा.

गांधी सागर अभ्यारण्य में पिछले कुछ समय में करीब 434 हिरण भी छोड़े जा चुके हैं.

इन नए मेहमानों के आने के बाद मध्यप्रदेश में चीतों की संख्या 44 हो जाएगी.

17 सितंबर 2022 को कूनो में नामिबिया से लाए गए 8 चीतों को छोड़ा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story