ओरछा की इन खूबसूरत जगहों पर मनाए नए साल का जश्न, बन जाएगा यादगार
Shubham Kumar Tiwari
Dec 28, 2024
New year 2025
साल 2024 कई खट्टी-मीठी यादें देकर अलविदा होने जा रहा है. ऐसे में लोग नये साल के जश्न की तैयारी में जुटे हुए हैं.
ओरछा
अगर आप एमपी से हैं तो बुंदलेखंड में स्थित रामराजा की नगरी ओरछा आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है. आइए जानते हैं ओरछा में घूमने की जगहों के बारे में...
चतुर्भुज मंदिर
यह मंदिर बेतवा नदी के सामने एक पहाड़ी पर बना है. इसे राजा मधुकर सिंह ने बनवाया था.
राम राजा मंदिर
भगवान राम और सीता को समर्पित यह मंदिर, ओरछा का केंद्र है. यह एक पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल है
राजा महल
यह 16वीं शताब्दी का महल, ओरछा किले के परिसर में है. इसमें देवी-देवताओं और पौराणिक लोगों के भित्ति चित्र हैं
लक्ष्मीनारायण मंदिर
यह मंदिर हिंदू देवी लक्ष्मी को समर्पित है. यहां की दीवारों पर बने भित्ति चित्र अच्छी तरह से संरक्षित हैं. यह मंदिर ओरछा की वास्तुकला विरासत का एक रत्न है.
फूलबाग
यह एक औपचारिक उद्यान है. इसमें एक केंद्रीय पंक्ति में फव्वारे हैं. फूलबाग मंदिर से ज्यादा कला, संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक जीवंत चित्रपट है.
ओरछा किला
ओरछा किले और महल परिसर का भ्रमण करें. इसका निर्माण सोलहवीं सदी में राजा रुद्र प्रताप सिंह ने शुरू करवाया था.
सुंदर महल
यह ओरछा का सबसे छोटा महल है और आज लगभग खंडहर में है. इसे राजकुमार धुरजबान ने बनवाया था. सुंदर महल ओरछा के समृद्ध धार्मिक उत्साह और पुरानी भव्यता के अवशेष हैं.