नए साल के मौके पर घूमें खंडवा की यह खूबसूरत जगह, सुंदरता देख हो जाएंगे दीवाने

Harsh Katare
Dec 27, 2024

नए साल पर हर कोई कहीं न कहीं घूमना चाहता है और इंजॉय करना चाहता है.

खंडवा का बटरफ्लाई पार्क एक नए साल पर घूमने के लिए शानदार जगह है.

इंदिरा सागर डैम के बैकवॉटर पर बना यह पार्क खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

यह पार्क 14 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है जो सैलानियों को खूब आकर्षित करता है.

तितलियां और पक्षी

पार्क में तितलियों के अलावा कई ऐसे पक्षी देखने को मिलते हैं जो विलुप्त होने की कगार पर हैं.

खूबसूरती

इस पार्क में उड़ती हुई तितलियां पार्क को काल्पनिक दुनिया के सामान प्रतीत कराती है.

कई प्रजातियां

कॉमन कैस्टर, लाइन ब्लू, बलका पेरट, स्पॉटेड पैरट,कॉमन जे, प्लेन टाइगर, जैसी तितलियों की प्रजाति देखने को मिलती हैं.

कैंपिंग और बोटिंग

इस पार्क में आप कैंपिंग और बोटिंग का आनंद लेकर यात्रा को यादगार बना सकते हैं.

खंडवा

खंडवा में टूरिस्टों के घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. आप टूरिस्ट सूरजकुंड, पदम कुंड, रामेश्वर कुण्ड जैसे जगहों पर घूम सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story