MP के इस जिले में है रेहकुला देवी का मंदिर; यहां लगता है भक्तों का तांता
Abhinaw Tripathi
Dec 27, 2024
MP Famous Temple
मध्य प्रदेश में कई ऐतिहासिक मंदिर है जिसमें भक्तों की काफी ज्यादा आस्था है, ऐसा ही एक मंदिर भिंड जिले में है, जहां पर रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में.
रेहकुला मंदिर
एमपी के भिंड जिले में प्रसिद्ध रेहकुला देवी माता का मंदिर है, यहां पर माता रानी का दर्शन करने के लिए दूर- दराज से भक्त आते हैं.
जिला मुख्यालय से दूरी
ये मंदिर भिंड जिला मुख्यालय से 55 किलो मीटर की दूरी पर लहार क्षेत्र के दबोह कस्बे में स्थित है, यहां पर भक्तों का हुजूम माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ता है.
अपभ्रंश होकर
इतिहासकारों के अनुसार यह आल्हा कालीन ऐतिहासिक शक्ति पीठ रणकौशला देवी का मंदिर है जिसका नाम अपभ्रंश होकर अब रेहकुला देवी के नाम से पुकारा जाने लगा है.
कई हजार वर्ष पूर्व
समूचे अंचल में आस्था व शक्ति आराधना का केंद्र माने जाने वाला ये देवी मंदिर कई हजार वर्ष पूर्व का निर्मित बताया जाता है.
मंदिर का निर्माण
इसका निर्माण चंदेल राजाओं ने कराया था और देवी दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना आल्हा उदल के बड़े भाई सिरसा राज्य के सामन्त वीर मलखान एवं उनकी पतिव्रता पत्नी गजमोतिन ने कराई थी.
अदृश्य शक्ति
ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में एक अदृश्य शक्ति पूजा करने आती हैं और सर्वप्रथम देवी की पूजा ये शक्ति ही करती हैं.
मंदिर का महत्व
कहा जाता है कि यहां मांगी गई मन्नत पूरी होती है,मां शक्ति के उपासकों के लिए देवी का ये मंदिर बहुत महत्व रखता है.
रियासत के अवशेष
इस मंदिर की भौगोलिक स्थिति पर नजर डाले तो मंदिर से पूर्व दिशा में करीब 4 किमी दूर पहूज नदी है और इस नदी के किनारे सिरसा रियासत के अवशेष भी मिले हैं