Union Budget 2023: जानिए किसने दिया देश का सबसे लंबा और सबसे छोटा बजट भाषण, क्या आज टूटेंगे सभी रिकॉर्ड?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1552781

Union Budget 2023: जानिए किसने दिया देश का सबसे लंबा और सबसे छोटा बजट भाषण, क्या आज टूटेंगे सभी रिकॉर्ड?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  बुधवार को केंद्रीय बजट 11 बजे देश के सामने पेश करेंगी.

Union Budget 2023: जानिए किसने दिया देश का सबसे लंबा और सबसे छोटा बजट भाषण, क्या आज टूटेंगे सभी रिकॉर्ड?

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  बुधवार को केंद्रीय बजट 11 बजे देश के सामने पेश करेंगी. ऐसे में पूरे देश की निगाहें उनकी बजट स्पीच पर होगी,क्योंकि वित्त मंत्री (Finance Minister) सीतारण को अपने बजट भाषणों (Budget Speech) में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाना जाता है. बता दें कि आज वित्त मंत्री अपना 5वां बजट पेश करने वाली है. निर्मला सीतारमण के नाम इतिहास में सबसे ज्यादा लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी है. आज पेश होने वाले बजट भाषण पर सभी की निगाहें रहेगी. अब ऐसे में हम आपको बताएंगे कि देश में अब तक किसने सबसे लंबा बजट भाषण दिया और किसने सबसे कम....

इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण
बता दें कि निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को अपना बजट भाषण देना शुरू किया तो वो लगातार 162 मिनट तक बोलती रहीं. उनके इस  भाषण में करीब 13, 275 शब्द थे. लगातार 2 घंटे 42 मिनट तक केंद्रीय मंत्री ने अपना बजट पेश किया, जो भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था. हालांकि वो और बोलना चाहती थी लेकिन स्वास्थ्य वजहों से वो रुक गई. निर्मला सीतारमण ने 2019 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा था.

Budget 2023: बजट से पहले जानिए इन शब्दों के मतलब, वित्त मंत्री का भाषण समझने में होगी आसानी...

सबसे छोटी स्पीच 
साल 2022 यानी पिछले साथ निर्मला सीतारमण ने अपना सबसे छोटा बजट भाषण पेश किया, जो मात्र 90 मिनट का था. वहीं उसके पिछले वर्ष यानी 2021 में उन्होंने 1 घंटा 50 मिनट में ही पेश किया था. इस तरह, अब तक निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट भाषण 90 मिनट का रहा है.

शब्दों के लिहाज से सिंह इज किंग
भले ही इतिहास का सबसे ज्यादा लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के पास हो, लेकिन शब्दों के लिहाज से मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh)  ने 1991 में 18, 650 शब्दों का भाषण दिया था. वहीं साल 2018 में अरुण जेटली (Arun Jaitley)  ने 18, 604 शब्दों का बजट भाषण का दिया था.

भारतीय इतिहास का सबसे छोटा बजट
वहीं अगर भारतीय इतिहास के सबसे छोटे बजट भाषण की बात करें तो ऐसा भी रिकॉर्ड है जो शायद ही कभी टूट पाए. साल 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल (Hirubhai Mulljibhai Patel)  ने सिर्फ 800 शब्दों की बजट स्पीच दी थी. यह भारतीय इतिहास का सबसे छोटा बजट भाषण है.

दूसरी महिला निर्मला सीतारमण
बता दें कि आम बजट में अब तक सिर्फ दो महिलाओं ने भारत का बजट पेश किया है. साल 1970 में इंदिरा गांधी ने पहली बार देश का बजट पेश किया था, औऱ उसके बाद 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम लिस्ट में शामिल हुआ.

किस वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा बार पेश किया बजट?
वहीं अगर बात अबतक की सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने की हो तो उममें मोरारजी देसाई का नाम सबसे पहले नंबर पर है. मोरारजी देसाई ने अब तक 10 बार बजट पेश किया है. उनका ये रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है. बता दें कि मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. 

Trending news