Budget 2023: किस मंत्रालय को मिला कितना बजट? क्या महंगा हुआ, क्या सस्ता, जानिए सबकुछ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1553694

Budget 2023: किस मंत्रालय को मिला कितना बजट? क्या महंगा हुआ, क्या सस्ता, जानिए सबकुछ

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 संसद  में पेश कर दिया है. इस बजट का इंतजार देश के सभी लोगों को था आखिर क्या सस्ता और महंगा होने वाला है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अब किस चीज के ज्यादा पैसे देने होंगे.

 

Budget 2023: किस मंत्रालय को मिला कितना बजट? क्या महंगा हुआ, क्या सस्ता, जानिए सबकुछ

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया है. आम बजट को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े ऐलान किए है. जिसमें टैक्स स्लैब में कटौती सबसे बड़ा ऐलान हुआ है. मोदी सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी है. इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि क्या सस्ता किया जा रहा है, और क्या महंगा. तो चलिए जानते हैं कि कौन-सी चीजें सस्ती हुई है, और किन चीजों के ज्यादा पैसे देने होंगे.

सबसे पहले जानिए क्या सस्ता हुआ
- मोबाइल फोन
- कैमरे
- एलईटी टीवी
- बायोगैस से जुड़ी चीज
- इलेक्ट्रिक कारें
-खिलौने
- हीट क्वायल पर कस्टम ड्यूटी

क्या-क्या हुआ महंगा
- सोना-चांदी
- प्लेटिनम
- इंपोर्टेड दरवाजे
- किचन की चिमनी
- विदेशी खिलौने
- सिगरेट

सिगरेट-ज्वैलरी पर महंगी
बता दें कि सिगरेट और इंपोर्टेड ज्वैलरी  शामिल है. सिगरेप पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला किया है. वित्त मंत्री के मुताबिक सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क 16 फीसदी बढ़ाया गया है. इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है. वहीं सोना-चांदी और प्लेटिनयम से बनी ज्वैलरी भी महंगी हो गई है.

किस मंत्रालय को मिला कितना बजट

रक्षा मंत्रालय - 5.94 लाख करोड़ रुपये
सड़क परिवहन और राजमार्ग- 2.70 लाख करोड़
रेल मंत्रालय-  2.41 लाख करोड़
गृहमंत्रालय- 1. 96 लाख करोड़
रसायन व उर्वरक मंत्रालय - 1.78 लाख करोड़
ग्रामीण विकास मंत्रालय- 1.60 लाख करोड़
कृषि और किसान कल्याण- 1.25 लाख करोड़
संचार मंत्रालय- 1.23 लाख करोड़

महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. गौरतलब है कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर बुधवार को निर्मला सीतारमण महिलाओं के लिए स्पेशन स्कीम लेकर आई है. इसे महिला सम्मान बचत योजना का नाम दिया है. इस योजना के मुताबिक महिला या लड़की के नाम पर 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकेगा. 

Trending news