रेलवे ने बनाया कोहरे का प्लान, दिसंबर से फरवरी तक इन तारिखों में रद्द रहेगा दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1982279

रेलवे ने बनाया कोहरे का प्लान, दिसंबर से फरवरी तक इन तारिखों में रद्द रहेगा दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस

Cancelled Train: छत्तीसगढ़ से यूपी-बिहार को जाने वाली छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 के बीच तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. 

रेलवे ने बनाया कोहरे का प्लान, दिसंबर से फरवरी तक इन तारिखों में रद्द रहेगा दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस

Chhapra-Durg-Chhapra Train Cancelled: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से जाने वाली कई ट्रेन लगातार कैंसिल हो रही हैं और अब रेलवे ने फिर छत्तीसगढ़ से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को एक बड़ा झटका दिया है. उत्तर-पूर्व रेलवे की ओर से छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (Durg-Chhapra-Durg Sarnath Express) को 2 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 के बीच तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे ने इसके पीछे कोहरे को कारण बताया है.    

यात्रियों के लिए समस्या
छत्तीसगढ़ से कई लोग दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस से प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, छपरा, गाजीपुर जाते हैं. छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार को जोड़ने वाली ये ट्रेन प्रमुख हैं. इससे कई यात्री रोजाना आना-जाना करते हैं. त्यौहार खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया हैं जिसके कारण कई यात्रियों की समस्या बढ़ने वाली हैं. दिसंबर महीने से आने वाले फरवरी माह तक करीब तीन महीने के लिए ये ट्रेन रद्द रहने वाली है. 

उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिनांक 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 के बीच कुछ तिथियो में इस गाड़ी को कोहरे के अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया जाएगा. 

रद्द होने वाली गाड़ी इस प्रकार है:-

01. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस- 
दिसंबर 2023 में दिनांक 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 को 
जनवरी 2024 में 01, 03, 06, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 को और,
फरवरी 2024 में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी. 

02. 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस-
दिसंबर माह में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 को
जनवरी माह में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 को, एवं 
फरवरी माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 को रद्द रहेगी. 

Trending news