Lok Sabha Election 2024: बालाघाट में 2 घंटे पहले 4 बजे बंद होगी वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने क्यों बदला समय
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बालाघाट में 2 घंटे पहले 4 बजे बंद होगी वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने क्यों बदला समय

Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए होने वाले 6 लोकसभा सीट के मतदान में बालाघाट जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 2 घंटे पहले ही वोटिंग खत्म कर दी जाएगी. नक्सल प्रभावित होने के कारण चुनाव आयोग ने यहां मतदान के समय में बदलाव किया है.

Lok Sabha Election 2024: बालाघाट में 2 घंटे पहले 4 बजे बंद होगी वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने क्यों बदला समय

Balaghat Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से होने वाला है. पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं. वहीं बालाघाट जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 2 घंटे पहले मतदान खत्म कर दिया जाएगा. दरअसल ये तीनों सीटें ही नक्सल प्रभावित है, इसलिए चुनाव आयोग ने यहां मतदान के समय में बदलाव किया है.

बता दें कि बालाघाट लोकसभा अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बालाघाट की 5 अन्य विधानसभा सीट और लोकसभा की 5 अन्य सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोटिंग होगी. 

बालाघाट क्षेत्रों में ऐसे होगी वोटिंग
- बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर विधानसभा सीट पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
- बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के परसवाड़ा में 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग
- बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के लांजी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.

यहां शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
3 विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो बालाघाट की बाकी बची 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. जिसमें कटंगी, बरघाट, वारासिवनी, सिवनी, बालाघाट शामिल है.

एयर एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था
चुनाव आयोग ने बालाघाट में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल एक्टिविटीज की संभावना के चलते एयर एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर की तैनाती भी गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग इस तरह की व्यवस्था नक्सल क्षेत्रों के लिए कर सकता है.

एमपी में 4 चरणों में चुनाव
पहला चरण — 19 अप्रैल
सीधी, जबलपुर, मंडला, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, 
दूसरा चरण— 26 अप्रैल
टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह,रीवा, होशंगाबाद, सतना, बैतूल
तीसरा चरण— 7 मई
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण— 13 मई

रिपोर्ट - आकाश द्विवेदी

Trending news