MP News Live Update: चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट, नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2315541

MP News Live Update: चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट, नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में हंगामा

MP News Live Update 1 July 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट, नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में हंगामा
LIVE Blog

MP News Live Update 1 July 2024: आज 1 जुलाई दिन सोमवार है. आज मध्य प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल रतलाम सहित कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा आज से एमपी में सभी चेकपोस्ट बंद हो जाएंगे, अब चेक प्वॉइंट पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

01 July 2024
20:00 PM

Mahtari Vandan Scheme: महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने करीब 70 लाख महिलाओं के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित की. योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने दी जाती है 1000 रूपए.

19:42 PM

Crime News: चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट

राजगढ़ के माधोपुर गांव में पति ने पत्नी की चरित्र शंका में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पत्नी के चरित्र पर पति कई दिनों से शंका करता था. आठ दिनों से दोनों के बीच काफी झगड़ा भी चल रहे थे. आरोपी धीरज सोंधिया ने घर पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी पति महिला को लहूलुहान आंगन में छोड़कर फरार हो गया.

19:40 PM

MP NEWS: बड़वानी में इस अनोखी शादी की चर्चा क्यों?

- आंखों से दिव्यांग कपल ने रचाई शादी
- सभी दिव्यांग दोस्त भी हुए शामिल
- शादी में शामिल लोग हुए अचंभित
- मोबाइल चलाना, डांस करना हैरान हुए लोग

17:38 PM

Janjgir Champa News:
साथी पटवारी को सस्पेंड पर पटवारी संघ हुए प्रशासन के खिलाफ हुए लामबंद.

 

17:14 PM

CG News: नकली पुलिस कर्मी बनकर कर रहे थे अवैध वसूली. 
4 युवकों को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार.

16:25 PM

MP News: कटनी पुलिस ने एक शिफ्ट कार से करीब 5 लाख रुपए कीमत का 43 किलो गांजा जब्त किया है.
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिफ्ट कार से दो युवकों को पकड़ा है.

 

15:51 PM

Bastar News: बस्तर आदिवासी स्टूडेंट की हत्या का मामला

बस्तर में आदिवासी स्टूडेंट की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कॉन्फ्रेंस करके बड़ा बयान दिया है. आदिवासी गरीब छात्र को मार डाला गया. क्या यहीं है कानून का राज? बस्तर का आदिवासी बस्तर में सुरक्षित नहीं है, अब रायपुर में भी नहीं है. भाजपा के सरकार में भय का माहौल है, अपराधी बेखौफ हो गए हैं. गृहमंत्री अपना गृह जिला नहीं संभाल पा रहे हैं. कानून का राज खत्म हो गया है..

14:41 PM

अध्यक्ष को लेकर बोले दिग्विजय
 

14:31 PM

पीसीसी चीफ ने दी अखिलेश यादव को बधाई
 

14:11 PM

राज्यसभा में गूंजा माइक बंद का मुद्दा
 

13:50 PM

संसद में गुंजा नीट का मुद्दा
 

13:30 PM

PM ने की बात- चीत
 

13:14 PM

Raipur News: रायपुर में नगर निगम एमआईसी की बैठक शुरू हो गई है. महापौर ऐजाज ढेबर की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है, जिसमें शहर से जुड़े विकास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. शहर में कई अहम प्रोजेक्टों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने नजर आ रही है. 

13:13 PM

Nursing scam Madhya Pradesh: नर्सिंग घोटाले पर हंगामा 

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन ही नर्सिंग घोटाले पर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा देखा गया. कांग्रेस के सभी विधायक सफेद कोट पहनकर विधानसभा पहुंचे वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक लिया. विधानसभा सत्र में नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने नजर आ रही है.  

12:45 PM

Raipur News
रायपुर नए कानून लागू होने पर रायपुर में उत्सव.
सभी थानों/चौकियों में उत्सव कार्यक्रम आयोजित.
 मंत्री टंकराम वर्मा टिकरापारा थाने में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.
विधायक पुरंदर मिश्रा सिविल लाइन थाने में होंगे शामिल.
अलग अलग थाना क्षेत्रो में जनप्रतिनिधि नए कानून लागू होने में उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल.

12:25 PM

Bhopal News
बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर मध्यप्रदेश सरकार सख्त.
विधानसभा के इसी सत्र में नलकूप खनन विधेयक ले आएगी एमपी सरकार.
आज की हुई बैठक में विधेयक को रखा गया.
 कैबिनेट की बैठक में विधेयक को मंजूरी.

12:10 PM

नए कानून को लेकर बोले डिप्टी सीएम
 

11:45 AM

Bhopal News
मानसून सत्र में बोले सिंघार
मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जमकर सवाल किया और कहा कि 
कर्ज को लेकर को लेकर सफाई दे सरकार.
नेता प्रतिपक्ष बोले नियमों से खिलबाड़ करके नर्सिंग घोटाला हुआ
वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाएगी कांग्रेस.
सरकार से पूछा जाएगा जो करोड़ों का कर्जा लिया जा रहा है. उपयोग क्या है, कितनों लोगो को रोजगार दिया जा रहा है बताए सरकार.
नर्सिंग घोटाला को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष.
नर्सिंग घोटाले सबूत मिल गए हैं.हर चीज का होगा पर्दाफाश होगा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा नर्सिंग घोटाले की सुरंग बताएंगे. घोटाले बाजों ने घोटाले के लिप्त स्टाफ को गायब कर दिया है.
विधायको ने नर्सिंग घोटाले की जांच सबूत के दिए हैं. 

11:20 AM

MP बजट को लेकर बोले वित्त मंत्री
एमपी के बजट से जुड़ी जानकारी
एमपी का उपकमिंग बजट जनता का जनता के लिए होगा.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा बजट ये बजट सर्व स्पर्श होगा.
इस बजट से प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी.
वित्त मंत्री ने कहा जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है.
बजट अबतक का सबसे बेहतर बजट होगा.

 

11:10 AM

नए कानून को लेकर बोले आप सांसद
 

10:53 AM

Raipur News: 
रायपुर छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश.
 प्रदेश के एक दो स्थानों में भारी बारिश का अनुमान.
प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार.
रायपुर में भी आज बादल छाए रहेंगे.
गरज चमक के साथ बारिश के संकेत.
पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां होने से तापमान में आई गिरावट.
सर्वाधिक तापमान डोंगरगढ़ में 33.7 डिग्री वही नारायणपुर 20.4 डिग्री न्यूनतम तापमान किया गया दर्ज.
2 जुलाई से मानसून की गतिविधियों में कमी होने का पूर्वानुमान. 

 

10:35 AM

संसद भवन पहुंचे नड्डा
 

10:05 AM

Durg News: मौसम समाचार

जून के महीने में मानसून रहा औसत.
जिले में कुल 197.9 मिमी हुई बारिश.
जिले के पाटन ब्लॉक में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज,
दुर्ग में 49.4 मिमी,पाटन ब्लॉक में 210.9 मिमी, धमधा ब्लॉक में 56.3 मिमी बारिश दर्ज.

09:44 AM

Raipur News: आज होगी बैठक

रायपुर नगर निगम एमआईसी की बैठक आज.
महापौर ऐजाज ढेबर की अध्यक्षता में होगी बैठक.
बैठक में शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा.
तात्यापारा से शारदा चौक तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर भी चर्चा.
नगर निगम मुख्यालय में दोपहर 12 बजे होगी बैठक.

09:28 AM

Cylinder Price

19KG कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती. 
कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलिंडर की कमी
हालांकि घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

09:00 AM

सेना प्रमुख ने दी पुष्पाजंलि
 

08:35 AM

Delhi News
देश में आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे. 
कानून की यह संहिताएं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) हैं. 
नए कानूनों में कुछ धाराएं हटा दी गई हैं तो कुछ नई धाराएं जोड़ी गई हैं. 
कानून में नई धाराएं शामिल होने के बाद पुलिस, वकील और अदालतों के साथ-साथ आम लोगों के कामकाज में भी काफी बदलाव आ जाएगा.

08:15 AM

Bhopal News
मध्यप्रदेश में आज से अंतर्राज्यीय सीमा पर संचालित परिवहन चेक पोस्ट बंद.
प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में बने परिवहन चेकपोस्ट आज से नही होंगे संचालित.
अब गुजरात मॉडल पर 26 जिलों में 45 रोड़ सेफ्टी एनफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट बनेंगे.
 मानव रहित तकनीकी का होगा इस्तेमाल.
परिवहन पुलिस के अलावा 211 होमगार्ड की ड्यूटी लगेगी.

 

07:57 AM

दिया धन्यवाद
 

07:28 AM

Raipur News

रायपुर CM विष्णुदेव साय जारी करेंगे महतारी वंदन की राशि.
 महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त आज की जाएगी जारी. 653 करोड़ 84 लाख रुपए CM साय करेंगे अंतरित.
लगभग 70 लाख महिलाओं के खातों में जाएगी राशि.
 एक-एक हजार रुपए राशि की जाएगी अंतरित.
10 मार्च को PM मोदी ने जारी की थी महतारी वंदन की पहली किश्त.

07:15 AM

विदाई समारोह में बोले खेल मंत्री
 

06:53 AM

Mp Weather Update

मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन तक होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों तेज बारिश का जारी किया अलर्ट.

बारिश की वजह से किसानों में खुशी का माहौल.

Trending news