MP News LIVE Update: BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व विधायक ममता मीणा; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1880865

MP News LIVE Update: BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व विधायक ममता मीणा; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News LIVE Update 21 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update: BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व विधायक ममता मीणा; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News LIVE Update 21 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

21 September 2023
19:11 PM

Panna Congress
- जन आक्रोश यात्रा में पवई विधानसभा में कांग्रेसी नेता आपस में भिड़े
- बाहरी भगाओ पवई बचाओ , मुकेश भगाओ पवई बचाओ के लगे नारे
- पूर्व मंत्री और विधायक मुकेश नायक का क्षेत्र में जमकर हुआ विरोध ,
- पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव कर रहे है यात्रा का नेतृत्व
- पन्ना में कल होगी जनसभा

19:09 PM

Priyanka Gandhi in bhupesh baghel Home

- कार्यक्रम के बाद प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर साझा की तस्वीर
- भूपेश बघेल के परिजनों के साथ नजर आ रही है प्रियंका गांधी

19:04 PM

Mamta Meena Join AAP
पूर्व विधायक ममता मीना और पूर्व आईपीएस रघुवीर सिंह मीणा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता. वर्तमान में ममता मीना और आईपीएस रघुवीर सिंह मीणा जिला पंचायत सदस्य हैं. अब ममता मीणा का आम आदमी के टिकिट से चाचौड़ा विधानसभा का चुनाव लडना तय.

19:00 PM

Agar Malwa patwari
आगर मालवा जिले में हड़ताली पटवारियों ने प्रदर्शन करते हुए जल सत्याग्रह किया है. जिला मुख्यालय पर परसुखेड़ी तालाब के पानी में रहकर पटवारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते 25 दिनों से प्रदेश व्यापी हड़ताल के तहत जिले के पटवारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

18:58 PM

mungawali News
मुंगावली स्मार्ट सिटी की सड़कों पर रात के समय लगभग पांच घंटे तक मगरमच्छ बेखौफ घूमता रहा. इस बात की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो,उन्होंने सड़क पर घूम रहे मगरमच्छ का फोटो अपने कमरे में कैद किया. इस मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, इसके बाद टीम गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया.

18:58 PM

Bhim army in malwa
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आगर मालवा दौरे पर पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई में भीम आर्मी ने संविधान बचाओ यात्रा निकाली और समाजजनों को सम्बोधित भी किया. मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि महिला आरक्षण बिल नरेंद्र मोदी लाये तो हैं मगर यह चुनावी जुमला है इस आरक्षण में नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं को क्यों भूल गए.

 

18:04 PM

Sukma News
सुकमा में जिलाबल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई
1 नक्सली को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता
गिरफ्तार नक्सली से विस्फोटक पदार्थ किया गया बरामद 
गिरफ्तार आरोपी थाना भेज्जी क्षेत्र के ग्राम मैलासूर का है निवासी

17:09 PM

Tikamgarh News
- टीकमगढ़ शहर में मंदिर से दिन दहाडे मूर्ति हुई चोरी
- चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, 
- घटना की सूचना पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
-  दरअसल यह पूरा मामला शहर के न्यू बस स्टेण्ड मार्ग पर कृषि विभाग कार्यालय के पास स्थित पंचपरमेश्वर मंदिर का है.

17:06 PM

Bastar News
बस्तर जिले के जामावाड़ा ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को जगदलपुर में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच पानी की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर पानी पंहुचाया जाना था. इसके लिए गांव में पाइप लाइन बिछाने और टंकी निर्माण का काम जरूर पूरा कर लिया गया है लेकिन पानी की सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई जल्द से जल्द शुरू करने की मांग करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है फिलहाल ग्रामीणों को डेढ़ से दो किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है.

17:05 PM

Khajuraho G20 Meeting
खजुराहो में आज दो दिवसीय जी20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक शुरु हो गई. छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर मे हो रही बैठक मे जी 20 के सदस्य देश और अतिथि देशो के लगभग 54 सदस्य भाग ले रहे है. इस बैठक में जी 20 देशों में विकास की रूपरेखा बनाई जा रही है.

17:04 PM

Burhanpur News
बुरहानपुर के जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की , लालबाग थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले की गंभीरता को देखकर जांच करने की बात कही जा रही है. परिजन ने आरोप लगाया की बुधवार को महिला को भर्ती किया था, आज सुबह 6 बजे तक महिला ठीक थी नर्सों ने लापरवाही की है. वहीं अस्पताल आर एम ओ भूपेंद्र गौर ने बताया कि फेफड़ों में खून का थक्का होने से महिला की मौत होना बताया है फिर भी जांच करेगे.

17:04 PM

Bjp Parivartan Yatra
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा दिन आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र होते हुए यात्रा कोरबा जिले की सीमा में प्रवेश कर गई. परिवर्तन यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक अनुराग सिंहदेव शामिल हुए. जहां पर पेण्ड्रा के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता की गई. जिसमें भाजपा के केंद्र की योजनाओं की तारीफ करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है.

17:02 PM

TikamGarah sanatan news
टीकमगढ़ जिले में सनातन पर विवाद और महिला आरक्षण बिल को लेकर लोगों के अलग-अलग मत है, जहां कुछ लोगों का कहना है कि सनातन धर्म आज से नहीं आदिकाल से चला आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भारत लोकतांत्रिक देश है इसमें विभिन्न समाज के लोग रहते है और उनका अलग-अलग धर्म है, इसे थोपा नहीं जा सकता. वहीं महिला बिल को लेकर जहां कुछ लोगों ने इस कदम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया तो कुछ का कहना है कि यह सब जुमला है. इसे असली जामा पहनाने में कई साल लगेंगे.

 

14:50 PM

घर में बुलाकर दुष्कर्म का मामला

ग्वालियर के भंवरपुर थाना क्षेत्र में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 35 वर्षीय विधवा महिला की शिकायत पर तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है. पड़ोस में रहने वाले लोगों पर धोखे से घर में बुलाकर सामुहिक दुष्कर्म की वारदात अंजाम देने का आरोप है. महेंद्र गुर्जर और सत्येंद्र गुर्जर पर सामूहिक दुष्कर्म और महेंद्र की पत्नी मिथिलेश गुर्जर पर उनकी मदद करने का आरोप लगाया गया है. 

14:49 PM

ग्वालियर में कोल्ड ड्रिंक चोरी की अनोखी घटना 

अभी तक आपने रुपयों गहनों और गाड़ियों की चोरी देखी और सुनी होगी, लेकिन ग्वालियर में चॉकलेट चोरी के बाद अब कोल्ड ड्रिंक चोरी की अनोखी घटना सामने आई है.  यहां मैगी खरीदने के बहाने दुकान पर आई लड़कियों कोल्ड ड्रिंक्स की बातलें चुरा लीं. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद. आसपास के इलाके की कई दुकानों में इससे पहले भी हो चुकी है कोल्ड ड्रिंक चोरी. दाल बाजार क्षेत्र की घटना. 

13:18 PM

कर्ज के बोझ में MP
- मध्यप्रदेश पर और बढ़ा कर्ज का बोझ
- सरकार ने फिर लिया 500 करोड़ रुपये का कर्ज
- 22 सितंबर 2035 तक सरकार को चुकाना होगा कर्ज
- प्रदेश पर लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज

 

12:56 PM

रीवा न्यूज | Rewa News
कांग्रेस की आक्रोश यात्रा हुई फ्लॉप
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा हुई फ्लॉप
सभा में खाली पड़ी कुर्सियों ने बढ़ाई चिंता

12:39 PM

ग्वालियर न्यूज | Gwalior News
- कोर्ट से सुमावली के कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह को बड़ी राहत
- कोर्ट ने जमीन धोखाधड़ी के मामले में विधायक को बरी किया
- 2021 में हजीरा थाना में दर्ज़ हुआ था जमीन की धोखाधड़ी का मामला
- एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखधड़ी का था मामला
- कोर्ट में शिकायतकर्ता गोपाल चौरसिया अपने बयान से मुकरा
- विधायक अजब सिंह के दामाद रंजीत सिंह कुशवाह को भी कोर्ट ने बरी किया

12:28 PM

उज्जैन न्यूज | Ujjain News
- गहने चमकाने के बहाने ठगी करने वाला गिरोह धराया
- हाई टेक चोर फ्लाइट से करते थे आना जाना
- चार आरोपीयों को दबोचा, एक अब भी फरार
- देश के कई प्रदेशों में 50 से अधिक वारदातें की
- आरोपीयों ने डेमो देकर बताया धोखाधड़ी का तरीका

12:09 PM

डिंडौरी में बारिश ने बिगाड़े हालात
- डिंडौरी के ग्रामीण अंचलों में हुई तेज बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर भी अचानक बढ़ा
- बताया गया कि बुधवार को रात लगभग 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ
- तेज बारिश रात में नाले उफान पर आ गए
- करंजिया के पहाड़ी इलाके में लगातार हो वारिश के चलते सोन तीरथ नदी उफान पर है
- छत्तीसगढ़ को जोड़ने बाला चकमी मार्ग बंद हो गया है
- छोटे नाले भी उफान में आने से ग्रामीण अंचलों में कई गांव का संपर्क टूटा हुआ है

11:48 AM

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
- कल से तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश
- शहडोल, सागर, जबलपुर,रीवा, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल संभाग के जिलों में मध्यम से अधिक बारिश का अलर्ट

11:30 AM

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना
प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर भाजपा ने निशाना साधते हुए सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रंजना साहू ने कहा है कि प्रियंका गांधी यहां आई हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि यहां बेटियों पर अनाचार क्यों रहा है.

11:05 AM

रायपुर न्यूज | Raipur News
राजधानी रायपुर के मठपुरैना इलाक़े में स्थित पानी टंकी के नीचे संदिग्ध हालत में मिली अज्ञात युवती की लाश, युवती की उम्र 20 से 25 साल, युवती के शरीर पर चोट के निशान, पानी टंकी से कूदकर ख़ुदकुशी समेत हत्या कर लाश फेंकने जैसे दोनों पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस, टीकरापारा थाना इलाक़े का मामला

10:43 AM

भोपाल में बिजली कटौती
- 30 से ज्यादा इलाकों में आज होगी बिजली कटौती
- 3 से 6 घंटे तक पांच शिफ्ट में बिजली कटौती
- मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई रहेगी बंद
- दानिश कुंज ,बैरागढ़ ,चीचली, बंजारी, कैलाश नगर, अर्जुन नगर, दौलतपुरा समेत कई बड़े इलाकों में पड़ेगा प्रभाव

10:30 AM

बांधवगढ़ में यूवक की मौत
- शिकारी के बिछाए करंट के जाल में फंसकर युवक की मौत
- वन्य जीवों के शिकार के लिए फैलाया गया था करंट
- बांधवगढ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ददरौडी गांव की घटना
- मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस

10:26 AM

श्योपुर कूनो | Kuno News
- कुनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में फिर छोड़े गए दो चीते
- नर चीता पवन और मादा नाभा को कॉलर आई डी पहनाकर छोटे बाड़े से बड़े में किया गया शिफ्ट
- छोटे बाड़े से बड़े में अब तक 9 चीते किए गए शिफ्ट
- बड़े बाड़े में शिफ्ट किए गए चीते पूरी तरह फिट
- दो महीने पहले खुले जंगल से 11 चीतो को मेडिकल के लिए क्योरिनटीन बाड़े में लाया गया था
- छोटे बाड़े में एक शावक सहित 6 चीते है अभी बंद 

10:02 AM

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बढ़ा डेंगू
- रायगढ़ शहर में बड़ रहा डेंगू का प्रकोप
- कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने स्वस्थ विभाग के छुट्टी की निरस्त
- सभी कर्मचारियों को फील्ड में रहने का दिया निर्देश
- सफाई व्यवस्था दूरस्थ और दावा छिड़काव करने का निर्देश
- 500से अधिक डेंगू के मरीज आ चुके है सामने
- शहर का वार्ड क्रमांक 7 हॉटस्पॉट बना हुआ है

09:40 AM

खरगोन न्यूज | Khargon News
दो लड़कियां नर्मदा में डूबी
एक का शव बरामद एक की तलाश जारी
एक को डूबती देख दूसरी ने बचाने में लगाई छलांग
मृत खुशी का शव गोताखोर टीम ने ढूंढ निकाला
अनुष्का के शव की तलाश जारी
बुधवार शाम की घटना, दोनो लड़किया सगी बहनें

09:23 AM

रायपुर न्यूज | Raipur News
- आज पाटन में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन
- भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची सीएम के गढ़ पाटन
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास यात्रा में होंगे शामिल
- आम सभा को करेंगे संबोधित
- लगातार केंद्रीय नेता परिवर्तन यात्रा में हो रहे शामिल
- परिवर्तन यात्रा का रात्रि विश्राम आज पाटन में होगा

09:10 AM

रतलाम न्यूज | Ratlam News
- रेलवे स्टेशन पर गुंडागर्दी
- स्टेशन वेंडरों ने परिवार के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की पिटाई
- मारपीट करने वाले 3 वेंडर हिरासत में
- पानी की बोतल के 5 रुपये ज्यादा मांगने की बात पर हुआ विवाद
- जीआरपी थाना का मामला

09:01 AM

आज का सराफा भाव

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,894 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,152 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,940 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,613 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,904 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,130 रुपये

चांदी का रेट
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 78 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 78,000 रुपये

08:40 AM

Weather News | मौसम समाचार
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आफत बनकर बरस सकते हैं बदरा, मध्य प्रदेश में मानसून सिस्टम एक बार फिर हुआ एक्टिव, तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

08:24 AM

छत्तीसगढ़ में आज
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का दुर्ग दौरा आज, महिला सम्मेलन में करेंगे शिरकत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रहेंगे साथ मौजूद

08:22 AM

मध्य प्रदेश में आज
- ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण आज किया जाएगा. देश भर से आए साधु संत और संन्यासियों की उपस्थिति में इस प्रतिमा का अनावरण होगा.
- कमलनाथ का जबलपुर दौरा आज, मंडलम सेक्टर प्रकोष्ठ सेल की लेंगे मीटिंग,  सुबह 11:45 बजे जनसभा, दोपहर 1:30 बजे पाटन से छिंदवाड़ा प्रस्थान
- एमपी में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, 28 अगस्त से एमपी के 19 हजार पटवारी कर रहे हैं आंदोलन, पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 25वां दिन

Trending news