Jyotiraditya Scindia: अयोध्या में बने राम मंदिर में भगवान श्रीरामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है, ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने परिवार का भी योगदान गिनवाया है.
Trending Photos
Jyotiraditya Scindia In Gwalior: अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. आज भी सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. जबकि राहुल गांधी पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपने परिवार के योगदान का भी जिक्र किया था. बता दें कि सिंधिया फिलहाल ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं.
मंदिर में आने से इंकार किया था
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'मंदिर में दर्शन करने वाले जो पर्यटक हैं, जिनको मंदिर के आयोजन में आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इंकार किया. भगवान राम के मंदिर के आमंत्रण को इंकार किया,देश की जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी.' बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान एक मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाह रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें स्थानीय जनता का विरोध करना पड़ा था. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया था.
हमारा कार्य कल से शुरू होता है
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरा होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा '500 वर्ष का इंतजार भगवान श्रीराम को दोबारा अयोध्या में स्थापित करने का कार्य मां भारती के योग्य पुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में संभव हो पाया है. कल के कार्यक्रम के साथ केवल देश की 140 करोड़ जनता की आस्था ही नहीं थी बल्कि पूरे विश्व के भगवान राम के अनुयायियों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है. हमारा कार्य कल से शुरू होता है। हमें राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करना है और हर नागरिक को मेहनत और मशक्कत के आधार पर भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने में अपना योगदान देना है.'
विजयाराजे सिंधिया को भी किया था याद
इससे पहले कल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी दादी राजमाता विजयराजें सिंधिया को भी याद किया था. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था 'एक निर्णायक नेता और धर्मनिष्ठ के रूप में, मेरी अजियम्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, राम मंदिर के निर्माण की उत्कट इच्छा में प्रेरक शक्तियों में से एक के रूप में उभरीं. जैसा कि 140 करोड़ भारतीय एक साथ 22 जनवरी 2024 के ऐतिहासिक दिन के करीब पहुंच रहे हैं, इस आंदोलन में राजमाता सिंधिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर मेरे विचार पढ़ें, जिसने भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी.'
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी राजमाता विजयाराजें सिंधिया जनसंघ की बड़ी नेता थी. जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में सिंधिया ने इस आयोजन पर उन्हें याद करके परिवार के योगदान को गिनवाया है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं. जहां वह लगातार राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी का तारीफ कर रहे हैं, बता दें कि वह जगह-जगह आयोजित हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले अचानकी उनकी इस सक्रियता की चर्चा लोकसभा चुनावों में शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं 9 साल अवनीश तिवारी जो आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात, CM ने भी की तारीफ