छत्तीसगढ़ में IAS अमित कटारिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी से काला चश्मा लगाकर मिले थे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2569622

छत्तीसगढ़ में IAS अमित कटारिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी से काला चश्मा लगाकर मिले थे

IAS Amit Kataria: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया है.  IAS अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. IAS वहीं, मुकेश बंसल को सीएम का सचिव बनाया गया है. 

IAS अमित कटारिया फाइल फोटो

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव का आदेश जारी हुआ है. इस बदलाव में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे IAS अधिकारी अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. अब तक ये जिम्मेदारी मनोज कुमार पिंगुआ सम्भाल रहे थे. पिंगुआ अपर मुख्य सचिव भी हैं. वहीं, वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS मुकेश बंसल को  वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ ही मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया.

छत्तीसगढ़ सरकार का आदेश
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव का यह आदेश छुट्टी के दिन यानी रविवार को  मंत्रालय से आदेश जारी किया है. आदेश जारी करते हु  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में रहे मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का जिम्मा सौंपा है. वहीं, प्रतिनियुक्ति से लौटे IAS अमित कटारिया को  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

जानिए कौन है कटारिया
बता दें कि IAS अधिकारी अमित कटारिया वही IAS हैं, जो PM मोदी से काला चश्मा लगाकर मिले थे, इस दौरान जमकर बवाल हुआ था. उन्हें नोटिस भी मिला था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता को 'गेट आउट' भी कहा था. 2004 बैच के IAS अधिकारी अमित कटारिया रायपुर और बस्तर में अहम पदों पर थे.  2017 से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद पर सेवा दे रहे थे. वहीं, अब एक बार फिर 7 साल बाद बड़ी जिम्मेदारियों के साथ आईएएस अमित कटारिया सेंट्रल डेप्यूटेशन से छत्तीसगढ़ वापस लौट गए हैं. 

वहीं 2005 बैच के आईएएस मुकेश बंसल को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. फिलहाल वो वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनको इस जिम्मेदारियों के साथ ही नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

काला चश्मा लगाकर की थी पीएम मोदी से मुलाकात
दरअसल, यह घटना साल 2015 की है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर आए थे. उस वक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बस्तर के कलेक्टर अमित कटारिया थे. जब पीएम मोदी बस्तर पहुंचे तो सीएम के साथ आईएस अमित कटारिया ने भी हाथ मिलाया. इस दौरान कलेक्टर अमित कटारिया नीली शर्ट पहनी थी और एक खास ब्रांड का महंगा काला चश्मा लगाए हुए थे. IAS अधिकारी अमित कटारिया के पहनावे को राज्य शासन ने सर्विस रूल्स और प्रोटोकॉल के खिलाफ माना था. इस दौरान  सामान्य प्रशासन विभाग ने इन्हें नोटिस जारी करते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी. 

रिपोर्ट- सत्य प्रकाश, रायपुर जी मीडिया

ये भी पढ़ें- Bhopal IT Raid: सौरभ ने कैसे बनाई इतनी संपत्ति? सामने आया काले खजाने का सच; जानिए कहां छुपाया था 2 नंबर का माल

Trending news