Gold Price Today: सोना-चांदी की नई कीमतें जारी, जानें क्या है आपके शहर में ताजा भाव
Advertisement

Gold Price Today: सोना-चांदी की नई कीमतें जारी, जानें क्या है आपके शहर में ताजा भाव

Gold And Silver Rate Today In India: सोना-चांदी के नए भाव जारी हो गए हैं. गोल्ड की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज सोने के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, निवेश करने से पहले यहां अपने शहर की कीमत देख लें. 

Gold Price Today: सोना-चांदी की नई कीमतें जारी, जानें क्या है आपके शहर में ताजा भाव

Gold Rate Today In India: सराफा बाजार में आज 29 जनवरी 2024 को सोने-चांदी के दाम अपडेट हो गए हैं. अगर आप भी आप भी सोना-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ताजा भाव देख लीजिए. बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक सोमवार को देश में सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सराफा बाजार खुलने से पहले भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 58,700 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹ 61,640 के करीब है. इस बीच, चांदी बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही और यह 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

दूसरी ओर goodreturns के मुताबिक मध्य प्रदेश में की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम मामूली गिरावट के साथ 57,750 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं के करीब चल रहा है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगभग यही भाव चल रहा है. दूसरी ओर भोपाल में चांदी 77,500 रुपये प्रति किलो और इंदौर में चांदी इसी भाव पर बिक रही है.

रायपुर में सोने का भाव
-22 कैरेट सोने का भाव- 58,580  रुपये (प्रति 10 ग्राम)
-24 कैरेट सोने का भाव- 61,510  रुपये  (प्रति 10 ग्राम)

देश के अन्य प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना  61,640 रुपये है.
- जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,680 रुपये में बिक रहा है.
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम  62,270 रुपये है.
- कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,270  रुपये है.
- मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना  61,510 पर बिक रहा है.

सोने की शुद्धता कैसे पहचाने?
वैसे को सोने की शुद्धता को पहचानना किसी आम लोगों की बात नहीं लेकिन एक्‍सपर्ट ने जो ट्रिक्‍स बताई हैं, उससे आप असली-नकली सोने की पहचान कर सकते है.
गर सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है तो यह शुद्ध सोना होगा.  नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही काला हो जाएगा.  चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, अगर गहने चुंबक के साथ न चिपके तो समझो सोना असली है.
 
(डिस्क्लेमर: ये विश्वसनीय स्रोतों से एकत्रित की गई सांकेतिक कीमतें हैं. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि निवेश से पहले पहले अपने जौहरी से कीमतों की जांच कर लें.)

Trending news