यात्रिगण कृपया ध्यान दें! भोपाल-इटारसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1945240

यात्रिगण कृपया ध्यान दें! भोपाल-इटारसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh News: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एपी और राजधानी एक्सप्रेस समेत 7 जोड़ी ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. ये सभी ट्रेंने भोपाल, इटारसी,पिपरिया,नरसिंहपुर समेत रेल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर स्टेशन से गुजरती हैं.

यात्रिगण कृपया ध्यान दें! भोपाल-इटारसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled News: रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एपी और राजधानी एक्सप्रेस समेत 7 जोड़ी ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. ये सभी ट्रेंने भोपाल, इटारसी,पिपरिया,नरसिंहपुर समेत रेल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर स्टेशन से गुजरती हैं. इनमें से अधिकतर का हाल्ट भोपाल इटारसी में है.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने किया बदलाव (Latest News Railway)
नवंबर में ही दिवाली और छठ का त्योहार है. ऐसे में जो लोग घर से बाहर रहते हैं, त्योहारों में अपने घर जाएंगे.रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एपी और राजधानी एक्सप्रेस समेत 7 जोड़ी ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है.  ये ट्रेने भोपाल,इटारसी,पिपरिया, नरसिंहपुर समेत रेल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर स्टेशन से गुजरती हैं.

इन ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन
- 20805 विशाखापत्तनम जंक्शन नई दिल्ली आप एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन पर रात 8:45 पर आएगी
- 22691 केएसआर बेंगलुरू निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस भोपाल में 8:55 पर रात को आएगी
- 12193 यशवंतपुर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी शाम 7:30 बजे आएगी
-22631 मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल में 9:40 में प्रस्थान करेगी
-22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी राजधानी भोपाल में 9:30 बजे प्रस्थान करेगी
-19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन 10 नवंबर से इटारसी स्टेशन पर 8:30 बजे प्रस्थान करेगी.

बता दें कि इससे पहले रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल में अधोसंरचना कार्य के चलते भोपाल से प्रारम्भ होने वाली 06 जोड़ी गाड़ियों को निरस्त किया किया था. इसमें मुख्य रूप से भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सहित भुसावल-कटनी, इटारसी-कटनी मेमू और बीना-कटनी मेमू ट्रेन शामिल थे.

यह भी पढ़ें: MP News LIVE Update: एमपी में PM मोदी की जनसभाएं, छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस जारी करेगी घोषणा पत्र

 

गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस गाड़ी 16 सितम्बर से 23 सितम्बर 2023 तक निरस्त थी. वहीं गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल के मध्य प्रतिदिन चलने वाली पैसेंजर गाड़ी 16 सितम्बर 2023 से 18 सितम्बर 2023 तक निरस्त थी.

रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा

Trending news