छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अलर्ट, पड़ोसी राज्य में मिले हैं केस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2592329

छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अलर्ट, पड़ोसी राज्य में मिले हैं केस

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एचएमपी वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए.

 

छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अलर्ट, पड़ोसी राज्य में मिले हैं केस

Chhattisgarh Alert in HMP virus: छत्तीसगढ़ में एचएमपी वायरस के मद्देनजर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, रायपुर समेत इन शहरों में बनेंगी महिला महापौर

एचएमपी वायरस को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट
भारत में एचएमपी वायरस के 8 मामले मिले हैं, जिसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कल शाम एक बैठक की. स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि विभाग किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में हो रही जांच और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की रिपोर्ट भी ली.

घबराने की जरूरत नहीं- मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
इस बैठक में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 'एचएमपीवी वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य में कोई आपातकालीन स्थिति नहीं है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इससे संक्रमित लोग पाए गए हैं. इसलिए इसे लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं'. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की एक टीम इस वायरस पर नजर रख रही है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड, अंबिकापुर रहा सबसे सर्द, शीतलहर की चपेट में सरगुजा

एचएमपीवी वायरस से कैसे बचें
विशेषज्ञों ने बताया कि एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाए रखें. सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों के संपर्क में न आएं और सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण होने पर तुरंत स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news