बॉलीवुड और ग्लैमरस दुनिया छोड़ साध्वी बनी ये एक्ट्रेस, शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा, कहा-नाम तो था लेकिन...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2592244

बॉलीवुड और ग्लैमरस दुनिया छोड़ साध्वी बनी ये एक्ट्रेस, शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा, कहा-नाम तो था लेकिन...

Jabalpur News: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने फिल्मी दुनिया को छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपना लिया है. उन्होंने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य से गुरु दीक्षा ली है.

 

बॉलीवुड और ग्लैमरस दुनिया छोड़ साध्वी बनी ये एक्ट्रेस, शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा, कहा-नाम तो था लेकिन...

Madhya Pradesh News In Hindi: फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा अब आध्यात्म की ओर मुड़ गई हैं. उन्होंने जबलपुर स्थित द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से गुरु दीक्षा ली. इशिका ने बताया कि नाम और शोहरत के बावजूद उन्हें आत्मिक शांति नहीं मिली. अब वह अपना जीवन सनातन धर्म और मानव सेवा को समर्पित करना चाहती हैं. हालांकि दीक्षा देने और शिष्य बनाने से पहले शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने इशिका तनेजा से शास्त्रार्थ कर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया और फिर गुरुमंत्र देकर उन्हें अपनी शिष्या बना लिया.

यह भी पढ़ें: MP में ठंड से लोग बेहाल, ठिठुर रहा पूरा प्रदेश, आज 29 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

ग्लैमरस दुनिया छोड़ साध्वी बनी इशिका तनेजा
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा दिल्ली से जबलपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली. भगवा वस्त्र पहनकर इशिका तनेजा दीक्षा लेने पहुंचीं और शंकराचार्य से दीक्षा लेने की वजह बताते हुए कहा, 'मैंने अपने लिए बहुत कुछ किया. कई अवॉर्ड जीते, कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वो सफर बिल्कुल अलग था. क्योंकि उसमें शोहरत तो थी लेकिन शांति और आत्मसंतुष्टि नहीं थी, इसलिए उस सफर को छोड़कर अब मैंने आध्यात्म के सफर पर जाने का फैसला किया है. गुरुजी ने मुझे जबलपुर आकर दीक्षा लेने का आदेश दिया था, इसलिए मैंने जबलपुर आकर दीक्षा ली है'.

मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया रह चुकी हैं इशिका
बता दें कि इशिका तनेजा साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. तनेजा को साल 2018 में मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का ताज भी पहनाया गया था. उन्हें भारत की 100 महिला अचीवर्स के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: मौलाना के बाद अब 'बेगम' पर घमासान, उज्जैन में सांसद, पुजारी और महामंडलेश्वर आए साथ, उठाई ये बड़ी मांग

इन फिल्मों में किया काम
इशिका तनेजा ने इंदु सरकार, हद और दिल मंगदी जैसी फिल्मों में काम किया है. 26 जनवरी 2016 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें 'भारत की 100 सफल महिलाओं' के पुरस्कार से सम्मानित किया था.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news