रायपुर दक्षिण उपचुनाव: नामांकन से पहले भूपेश बघेल का BJP पर निशाना, कहा-उनका घर कहा है
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2486062

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: नामांकन से पहले भूपेश बघेल का BJP पर निशाना, कहा-उनका घर कहा है

Raipur South By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा आज अपना नामांकन जमा करेंगे. उससे पहले भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. 

रायपुर दक्षिण उपचुनाव

Raipur Dakshin Up Chunav: रायपुर की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की जंग अब दिलचस्प होती जा रही है. क्योंकि कांग्रेस के सीनियर नेता भी यहां मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा आज अपना नामांकन जमा करेंगे. उससे पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं बताया जा रहा है कि नामांकन रैली में कांग्रेस के सभी सीनियर नेता शामिल होंगे, पार्टी नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में भी दिख रही है. 

रायपुर दक्षिण में होगी कांग्रेस की रैली 

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस आज बड़ी रैली करेगी. गांधी मैदान में जनसभा होगी, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत पूर्व सीएम टीएस सिंहदेव और कई विधायक भी शामिल होंगे. कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान बाद में किया हो लेकिन वह बीजेपी से पहले नामांकन जमा कर चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चुनाव प्रबंधन दक्षिण में इस बार कांग्रेस का संगठन संभाल रहा है. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर दक्षिण उपचुनाव: टिकट के दावेदार कांग्रेस नेता का छलका का दर्द

भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना 

वहीं आकाश शर्मा को बाहरी बताए जाने पर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सबकी जड़े गांव से हैं, कोई ऐसा व्यक्ति बता दें जिसका गांव में घर ना हो या गांव से ना आया हो, आकाश शर्मा गुंडरदेही से है, सुनील सोनी कहां से आए हैं या बृजमोहन अग्रवाल कहां से है? वह भी गांव से आए हैं. छत्तीसगढ़ के किस गांव से आए हैं? ऐसा कोई व्यक्ति बता दो जिसे गांव में जमीन या घर ना हो जो बाहरी कह रहे हैं उनकी जड़े कहां है?. कांग्रेस पार्टी ने युवा पर दांव लगाया है, आकाश शर्मा NSUI के अध्यक्ष रहे चुके हैं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. एक बुजुर्ग के सामने एक नौजवान खड़ा है, आज नामांकन रैली है, उसमें शामिल होंगे.'

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने यहां पूर्व मेयर और सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है. लेकिन चुनावी समर में बाहरी का मुद्दा भी उठ रहा है. ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 25 अक्टूबर के अपना नामांकन जमा करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर, प्रशासन अलर्ट, 2 दिन तक बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news