MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की खदान ने एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत चमकाई है. बता दें कि खुदाई के दौरान उसे लाखों की कीमत का हीरा मिला है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरों के लिए जाना जाता है. यहां पर काफी ज्यादा संख्या में हीरे पाए जाते हैं. आए दिन देखा जाता है कि किसी न किसी मजदूर की किस्मत चमकती है. एक बार फिर मजदूर सुरेन्द्र सिंह गौड़ की किस्मत चमक गई है. बता दें कि हीरा खदान में खुदाई के दौरान उसे एक चमचमाता हुआ हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इस हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. यहां पर इससे पहले भी कई किसानों को हीरा मिल चुका है.
मिला हीरा
पन्ना में आज एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे हीरा खदान में खुदाई के दौरान एक चमचमाता कीमती हीरा मिल गया, हीरे को देखा तो मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इस 5 कैरेट 87 सेंट के हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।,इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय मे जमा करवा दिया है, जिसे आगामी 04 दिसम्बर 2024 को कलेक्ट्रेट भवन मे होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जाएगा.
बता दें कि पन्ना जिले के ग्राम बिलखुरा निवासी मजदूर सुरेंद्र सिंह गौड़ ने ग्राम कृष्णाकल्याणपुर पटी मे उथली हीरा खदान लगाई थी , जिसकी खुदाई में आज उन्हें 5.87 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ जिसे हीरा कार्यालय मे पहुंच कर जमा किया गया है.
पहले भी मिल चुका है हीरा
इससे पहल राजू गोंड़ को कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला था. जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पहुंचा था. जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला. इसके बाद मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा. अच्छी शिक्षा देगा. इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी मदद होगी. पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर को बधाई देते हुए कहा कि प्रसन्नता की बात है कि श्रमिक राजू को 80 लाख से अधिक कीमत का हीरा मिला है. बता दें कि बीते 10 सालों से मजदूर हीरे की खुदाई कर रहा था.
इसके अलावा जून महीने में एक किसान को 6.65 कैरेट का हीरा मिला था. हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही थी. किसान देशराज आदिवासी गौरेया ककररहटी गांव के निवासी है. वह पटी में रहकर अपनी पत्नी के साथ हीरा मिलने से करीब चार-पांच महीने पहले से खदान खोदकर हीरे की खोज कर रहा था. हीरा कार्यालय में जमा करा दिया था.
ये भी पढ़ें: MP में आम आदमी को भी मिलेगा हवाई सफर का आनंद, क्या है नई विमान नीति
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!