रतलाम में 2 मासूमों की मौत का रहस्य, पुलिस ने खोदी कब्र, जांच शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2524605

रतलाम में 2 मासूमों की मौत का रहस्य, पुलिस ने खोदी कब्र, जांच शुरू

mp news-रतलाम में 4 महीने के जुड़वां बच्चों की मौत वजह जानने के लिए जांच शुरू हो गई है. पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानिए आखिर क्यों दोनों की मौत मिस्ट्री बन गई है. 
 

रतलाम में 2 मासूमों की मौत का रहस्य, पुलिस ने खोदी कब्र, जांच शुरू
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रतलाम 2 बच्चों की मौत एक रहस्य बन गई है. शहर की मदीना कॉलोनी में पानी की टंकी में गिरे 4 महीने के जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी. परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों के शवों को दफ्ना दिया था. जानकारी मिलने पर पुलिस उनके घर पहुंची और मामले को संदिग्ध मान कर जांच में जुट गई है. 
 
जानकारी के अनुसार पुलिस को शक है कि दोनों की मौत के पीछे उनकी मां है. मां ने ही दोनों बच्चों की हत्या कि है, जबिक माता-पिता का कहना है कि दोनों की मौत हादसा है. 
 
क्या है मामला 
पूरा मामला रतलाम के मदीना कॉलोनी का है, जहां रहने वाले आमिर कुरैशी के बेटे हसन और उसकी बेटी फातिमा का शव पानी की टंकी में तैरते हुए मिले. दोनों बच्चों की उम्र 4 महीने थी. बच्चों की मौत को लेकर पिता आमिर का कहना है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, दोनों बच्चे पत्नी की गोद में थे. तभी एक बच्चा गोद से छूटकर पानी में गिर गया, उसे निकालने के दौरान दूसरा बच्चा भी पानी में गिर गया. दोनों बच्चों के पानी में गिरने से पत्नी बेहोश हो गई. होश आने पर पत्नी ने फोन कर बताया कि दोनों बच्चे पानी की टंकी में गिर गए हैं. 
 
बिना पुलिस को बताए दफनाया
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त आमिर घर पर नहीं था. उसकी पत्नी ने फोन कर उसे बताया कि दोनों बच्चे पानी में डूब गए हैं. जब आमिर अपने दोस्त के साथ घर पर पहुंचा तो पत्नी बेहोश मिली. दोनों बच्चों के शव घर की पहली मंजिल पर रखी पानी की टंकी में तैरते हुए मिले. आमिर और उसके दोस्त ने शवों को निकालकर बिना पुलिस को सूचना दिए ही कब्रिस्तान में दफ्ना दिया. 
 
शवों को कब्र से निकाला बाहर 
गुरुवार को पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्र से बाहर निकाला. शवों को निकालकर बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजे गए. पुलिस दोनों की मौत के मामले में हत्या के एंगल से जांच कर रही है. पुलिस पूरे मामले में हादसा या हत्या के सवाल को सुलझाने के लिए अलग- अलग बिंदुओं पर जांच में जुटी है.
 
पुलिस ने सीन किया रीक्रीऐट
एसपी अमित कुमार ने परिजन द्वारा बताई बच्चो के पानी की टंकी में मां के हाथ से गिरने की घटना को रिक्रिएट कर पड़ताल की. एसपी ने परिजनों की बताई घटना की पुष्टि के लिए घटना का रिक्रिएशन करने के लिए एक बेबी डॉल मंगवाई, एक पुलिस जवान ने परिजन द्वारा बताई घटना की तरह दोनों बच्चो को गोद में उठाने की तरह और फिर हाथ से बच्चे टंकी में गिरने की घटना को परखा, बार बार यह घटना हर तरह से दोहराई गई. एसपी अमित कुमार ने कहा कि घटना में दोनों बच्चों के टंकी में गिरने की संभावना रीक्रीएशन में कम दिखाई दे रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. 
 

Trending news