Chhattisgarh News: रायपुर मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग की घटना सामने आई है. एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग की. इस दौरान मारपीट और बाल मुंडवाने की भी खबर है.
Trending Photos
Raipur Medical College: रायपुर के एक मेडिकल कॉलेज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सीनियर एमबीबीएस छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ अमानवीय तरीके से रैगिंग की. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और जबरन उनके सिर मुंडवा दिए गए. इतना ही नहीं वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर जूनियर छात्राओं की फोटो मांगी जा रही थी. छात्रों ने हॉस्टल में परेशान किए जाने की शिकायत की. इस मामले में एंटी रैगिंग सेल ने दो आरोपी छात्रों को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को मिली धमकी, छत्तीसगढ़ में मिली युवक की लोकेशन, रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस
रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग
दरअसल, नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए करीब 20 दिन हो चुके हैं, जब प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रवेश लिया. इस बीच द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कुछ विवादास्पद मांगें उठाई गईं, जैसे लड़कियों से उनकी फोटो मांगना, सभी छात्रों को अपने बाल पूरी तरह से मुंडवाने की सलाह देना, कॉलेज परिसर में फिट कपड़े न पहनना, सामान्य बैग का उपयोग करना और स्टाइलिश जूते न पहनना.
यह भी पढ़ें: CG Police भर्ती का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, 4 स्टेप्स में हाथ में होगा कागज
2 छात्रों को 10 दिनों के लिए सस्पेंड
छात्रों ने हॉस्टल में छेड़छाड़ की भी शिकायत की थी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच एंटी रैगिंग सेल से कराई थी. इस मामले में आरोपी छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले साल 2015 में रायपुर मेडिकल कॉलेज में ही इस तरह की घटना सामने आई थी. जिसमें फ्रेशर पार्टी पर रोक के बावजूद छात्रों को क्लास में बुलाकर इस बारे में चर्चा की गई थी. इस आधार पर 86 छात्रों को एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया था. इसके अलावा डेंटल कॉलेज में भी 2022 में रैगिंग का मामला सामने आया था.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड