Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. खबर सामने आ रही है कि आगामी 12 या 13 जनवरी को मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम हो सकता है. दो या तीन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में बीते कई महीने से कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं चल रही है, बीते दिन सीएम साय ने राज्यपाल से बी मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, एक बार फिर राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि आगामी 12 या 13 जनवरी को मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. समारोह को लेकर तैयारियां शुरू होने की भी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो हरियाणा की तरह मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्रियों का फार्मूला लागू हो सकता है.
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ कुल मंत्री पद हरियाणा की तरह 13 के बजाय 14 हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में 2 के बजाय 3 विधायकों को जगह मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमडंल विस्तार के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि संभावित नामों में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का नाम रेस में आगे चल रहा है.
खाली है जगह
आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में फिलहाल दो मंत्रियों की जगह खाली है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में सीएम समेत अधिकतम मंत्रियों की संख्या 13 हो सकती है. छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के बाद विष्णु देव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी, इसके अलावा अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं 22 दिसंबर 2023 को सीएम साय ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था, इस तरह से कुल मिलाकर मंत्रियों की संख्या 12 हो गई थी और एक पद खाली हो गया था, हालांकि सीएम साय की कैबिनेट में शामिल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!