MP में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2553025

MP में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और 12 अन्य जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

 

MP में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराया, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 16 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे रह सकता है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम के चलते तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट आई है. अगले 4-5 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, CM मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे लाडली बहना योजना की राशि

मध्यप्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण यह ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में कोल्ड डे रहेगा. जबकि जबलपुर, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी में ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4-5 दिन तक ठंड का असर बना रहेगा और कई जिलों में कोल्ड डे के साथ ठंडी हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और शाजापुर में विशेष रूप से कोल्ड डे रहने का अनुमान है. शेष जिलों में भी ठंडी हवाओं का असर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: आज सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का भाव छू रहा आसमान!

यहां देखें तापमान
सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. पचमढ़ी में पारा 3.5 डिग्री पर पहुंच गया. रायसेन में 3.6 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 4.1 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, शिवपुरी के पिपरसमा में 5.3 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 5.5 डिग्री, उमरिया में 6.6 डिग्री, गुना-मनला में 7.4 डिग्री रहा. वहीं धार, खंडवा, सागर, बैतूल, रतलाम, रीवा, टीकमगढ़, खजुराहो, मलाजखंड, दमोह, नर्मदापुरम और सतना में तापमान 10 डिग्री से कम रहा. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 7.8 डिग्री, इंदौर में 8.7 डिग्री, ग्वालियर में 8.5 डिग्री, उज्जैन में 10 डिग्री और जबलपुर में 7 डिग्री तापमान रहा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news