Vijaypur Assembly by-Election Results 2024 LIVE: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधासनभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आज आ जाएगा. इस सीट पर मुकाबला भाजपा के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है.
Trending Photos
Vijaypur Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE: 23 नवंबर को विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है. विजयपुर में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस समेत कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. दिलचस्प बात यह है कि भाजपा ने कांग्रेस से आने वाले रामनिवास रावत पर दांव लगाया था, जबकि कांग्रेस ने भाजपा से आने वाले मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया था.
रावत के दलबदल के बात खाली हुई थी सीट
2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर रामनिवास रावत ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा के बाबू लाल मेवरा 18059 वोट से हराया था. विजयपुर से 6 बार के विधायक रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया था. इसके बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. इसकी वजह से विजयपुर सीट खाली हो गई थी. रावत चंबल अंचल में समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. वे कांग्रेस में भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
कौन है मुकेश मल्होत्रा?
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा पहले भाजपा में थे. मुकेश सहरिया आदिवासी जनजाति के बड़े नेता माने जाते हैं. भाजपा ने मल्होत्रा को सहरिया विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. हालांकि, 2023 विधानसभा चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था. बावजूत मल्होत्रा तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें कुल 44128 वोट मिले थे.