Viral Jokes: संता ने पत्नी के तलाक के लिए वकील से की बात, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1228987

Viral Jokes: संता ने पत्नी के तलाक के लिए वकील से की बात, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

viral jokes आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Viral Jokes: संता ने पत्नी के तलाक के लिए वकील से की बात, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes: हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. हंसी हमको स्वस्थ रहने में अहम भूमिका निभाती है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

1. टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो?
संता- हां
टीचर- अच्छा ये बताओं कौन सा परिंदा उड़
नहीं सकता?
संता- मरा हुआ परिंदा
टीचर- भाग पगला..

2. संता (वकील से)- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए 
संता- क्यों? 
संता- वो पिछले 5 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है.
वकील- एक बार फिर अच्छी तरह सोच लो,
ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती

3. पिंटू - दादी नींद नहीं आ रही है, टीवी देख लूं?
दादी - मुझसे बातें कर ले..
पिंटू - दादी क्या हम हमेशा छह लोग ही रहेंगे, 
आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली?
दादी- नहीं बेटा, आपके लिए कल डॉगी भी आ रहा है, तो सात हो जाएंगे..
पिंटू - पर, दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जाएगा, तो फिर छह हो जाएंगे..
दादी - नहीं बेटा, आपकी शादी हो जाएगी, तो फिर सात हो जाएंगे.
पिंटू - फिर बहन चली जाएगी शादी करके, तो फिर छह हो जाएंगे.
दादी - फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो फिर सात हो जाएंगे..
पिंटू - तब तक आप मर जाओगी, वापस छह हो जाएंगे.. 
दादी (गुस्से में) - तू जा, टीवी ही देख ले.

4. एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया.
उसने देखा उसके पीछे दो लड़किया किसी बात पर आपस में झगड़ रही थी.
पहली लड़की- भगवान करें तेरी शादी किसी शराबी से हो जाए..
दूसरी लड़की- नहीं, भगवान करे तेरी शादी शराबी से हो जाए.
शराबी बोला- तो मैं रुकूं या जाऊं?
 
5. मैनेजर नए वेटर को समझा रहा था- हमारा होटल ए-वन सर्विस के लिए जाना जाता है. जैसे जैसे फर्ज करो कोई ग्राहक तुमसे कहे कि एक अंडा लेकर आओ सिर्फ तीन मिनट में, तो उसे अंडा दो मिनट में मिल जाना चाहिए. अगर कोई कहे कि दो मिनट में अंडा चाहिए तो अंडा एक मिनट में उसकी मेज पर होना चाहिए.
वेटर चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद वापस आया- सर, अगर कोई कहे कि एक मिनट में ताजा अंडे को अच्छी तरह उबाल कर लेकर आओ तो क्या करना चाहिए?
मैनेजर ने उसे सिर से पांव तक देखा और बोला- तो एक जिंदा मुर्गी उसकी मेज पर रख कर कहो- इंतजार कीजिए.

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.) 

LIVE TV

 

Trending news