इंदौर में वक्फ बोर्ड की आड़ में फर्जीवाड़ा, उस्मान ने खोली नासिर खान की पोल तो पुलिस ने धर दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2572480

इंदौर में वक्फ बोर्ड की आड़ में फर्जीवाड़ा, उस्मान ने खोली नासिर खान की पोल तो पुलिस ने धर दबोचा

Waqf Board Fraud In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर से वक्फ बोर्ड की आड़ में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां आरोपी नासिर खान वक्फ बोर्ड की फर्जी दस्तावेजों की मदद से भूमाफियाओं को विवादित ज़मीनों पर कब्जा दिलवा रहा था. आरोपी के पास से होलकर स्टेट इंदौर रावले महाराज की पुरानी सील भी मिली है.

Fraud in name of Waqf Board in Indore Accused Nasir Khan arrested

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में वक्फ बोर्ड की आड़ में हुआ फर्जीवाड़ा सामने आया है. मामले में आरोपी नासिर खान अपने घर से ही  वक्फ बोर्ड के काम में धांधली करता था. इंदौर शहर के कढ़ा घाट स्थित रंगरेजान मस्जिद का पूर्व अध्यक्ष नासिर खान उर्फ नस्सू अपने घर से वक्फ बोर्ड का फर्जी ऑफिस चला रहा था और फर्जी दस्तावेज पर काम करता था. वक्फ बोर्ड के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े की खबर सामने आई तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और नासिर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मौके से कई सबूत मिले हैं. 

फर्जी दस्तावेजों के साथ चल रहा था ऑफिस
नासिर खान उर्फ नस्सू फर्जी दस्तावेज,  फर्जी सील और कार्यालय सामग्री के जरिए शहर के भूमाफियाओं को वक्फ की संपत्ति पर कब्जा दिलाने का काम करता था . नासिर अपने घर में ही सारे फर्जी दस्तावेज रखता था जिससे इसकी भनक किसी को ना हो पाए और उसका यह फर्जीवाड़ा चलता रहे. लेकिन पुलिस को इसकी खबर लगते ही नासिर खान पर कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की शिकायत उस्मान नाम के व्यक्ति ने मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल से की थी और कार्रवाई की मांग की थी. वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई करने के लिए नोटिस लिखा था जिसके परिणाम स्वरूप नासिर खान पकड़ा गया.

भूमाफियाओं को देता था विवादित ज़मीनों पर कब्जा
आरोपी नासिर खान भूमाफियाओं को वक्फ बोर्ड की सारी नकली दस्तावेज दिलाकर ज़मीनों को हड़पवाने के काम में भी शामिल था . वक्फ बोर्ड की नकली दस्तावेज दिलाकर ज़मीनों को विवादित बनाकर उसे वक्फ बोर्ड के नाम करता था . आरोपित नासिर ने खुद को वक्फ मस्जिद फातमा का स्वयंभू अध्यक्ष भी घोषित कर रखा था. इतना ही नहीं उसके पास से होलकर स्टेट इंदौर रावले महाराज की पुरानी सील भी मिली.  वह इन सील की मदद से नकली दस्तावेज तैयार कर उन्हें भूमाफियाओं के नाम कर देता था. नासिर की इस धाधंली की वजह से शहर में भूमाफिया सरेआम ज़मीनों पर कब्जा किया करते थे. जिससे शहर में ऐसे मामले बढ़ने लगे. पुलिस को खबर मिलते ही नासिर के खिलाफ संयोगितागंज थाना में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट लिखी और नासिर को गिरफ्तार किया गया .

मामले पर एसीपी का ब्यान
इस फर्जीवाड़े मामले में एसीपी मे ब्यान देते हुए कहा- पुलिस द्वारा जब्त किए गए दस्तावेज और सील से अब इस फर्जीवाड़े की और भी विस्तृत जांच की जाएगी. आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है. साथ ही इस कड़ी से जूड़े लोगों की भी जांच शुरू है , ताकी पता लग सके की इस फर्जीवाड़ा में और कितने लोग शामिल थे.

Trending news