Tech News: क्रेडिट कार्ड को Paytm UPI ID से कैसे करें लिंक? आसान भाषा में जानें पूरी प्रोसेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1997904

Tech News: क्रेडिट कार्ड को Paytm UPI ID से कैसे करें लिंक? आसान भाषा में जानें पूरी प्रोसेस

Link credit card to Paytm UPI Process: क्रेडिट कार्ड को Paytm UPI से कैसे लिंक करें? अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से क्रेडिट कार्ड को पेटीएम यूपीआई से लिंक कर सकते हैं...

How to link credit card to Paytm UPI ID

How to link credit card to Paytm UPI ID: कई बार ऐसा होता है कि जब आप इस तरह की स्थिति में फंस जाते हैं. जहां आप पेटीएम के माध्यम से यूपीआई पेमेंट (UPI payment from Paytm) करना चाहते हैं, लेकिन आपके खाते में पर्याप्त राशि ( insufficient balance) नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में आप एक बहुत ही अच्छे तरीके से पेमेंट कर सकते हैं.  आप अपने क्रेडिट कार्ड को अपने पेटीएम यूपीआई आईडी से लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं और हम आपको इसका पूरा तरीका बताते हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2022 में यह सुविधा पेश की थी. जिससे, यूजर्स अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को Paytm UPI प्लेटफॉर्म से लिंक कर सकते हैं. इस तरह आपको पेमेंट करना एक विकल्प मिलता है और आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं तो आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड को पेटीएम से कैसे लिंक करें...

How to link Paytm UPI ID (Paytm UPI ID कैसे लिंक करें)

अपने क्रेडिट कार्ड को अपनी पेटीएम आईडी से लिंक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फोलो करें:

-पेटीएम ऐप खोलें और होमपेज पर जाएं.
-'लिंक रुपे कार्ड टू यूपीआई (Link RuPay Card to UPI)' पर क्लिक करें.
-दिए गए विकल्पों में से अपना क्रेडिट कार्ड बैंक चुनें.
-अपने कार्ड के लिए एक UPI पिन सेट करें.
-अपने लिंक किए गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप पेमेंट करना कर शुरू कर सकते हैं.

Paytm process through credit card (क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेटीएम पेमेंट प्रोसेस क्या है?)

बता दें कि जब आपके लिंक किए गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पेटीएम यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने की प्रोसेस क्या है, वो भी हमने नीचे बताया है...

-स्टोर पर क्यूआर कोड (QR code) स्कैन करें और पेमेंट करने के लिए राशि एंटर करें.
-पेमेंट पेज ( payment page)पर अपना लिंक किया हुआ क्रेडिट कार्ड चुनें.
-लेनदेन (transaction) को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए अपना यूपीआई पिन एंटर करें.

Trending news