Surya Gochar 16 July 2022: आज सूर्य मिथुन राशि से चंद्रमा के स्वाराशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य का राशि पररिवर्तन कुछ राशि वालों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां?
Trending Photos
Surya Rashi Parivartan 16 July 2022: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ग्रह नक्षत्र समय-समय पर अपनी राशि परिवर्तित करते रहते हैं. ग्रहों के चाल में परिवर्तन से इसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. आज यानी 16 जुलाई को सूर्य मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य देव इस राशि में 17 जुलाई तक रहेंगे. सुर्य का कर्क राशि में गोचर कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देने वाला है. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां और क्या है इसका प्रभाव?
मेष: आज सूर्य मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं. सूर्य इस राशि में 17 अगस्त तक रहेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. इस समय मेष राशि के जातकों को करियर में उन्नति मिलेगी. राजनीति से जुड़े लोग कोई बड़ा पद पा सकते हैं. इस राशि के कारोबारी यदि इस समय कोई नया व्यवसाय शुरू करते हैं तो उसमें अवश्य लाभ होगा.
वृषः आज से सूर्य चंद्रमां के स्वराशि कर्क में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन से वृष राशि के जातकों को मनचाही तरक्की मिलेगी. नौकरी में मनचाही सैलरी या प्रमोशन हो सकता है. ऑफिस में अधिकारी आपके कार्यों की तारीफ करेंगे. इस माह आपका कोई ऐसा कार्य संपन्न होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. कुल मिलाकर सुर्य का कर्क राशि में परिवर्तन वृष राशि वालों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार पर बन रहा दुर्लभ योग, व्रत रखने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
कन्याः सूर्य का कर्क राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों को बड़ा लाभ दिलाएगा. इस समय आपको संतान के तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. नौकरी में कोई बड़ा पद मिल सकता है. सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा लाभ हो सकता है. इस समय कारोबारियों को पुराने निवेश से बड़ा लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः Shiva Rudrabhishek Sawan सावन में रुद्राभिषेक से मिलते हैं चमत्कारी लाभ, जानिए कैसे करें शिवजी की पूजा?
disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.
LIVE TV